तमिल सुपरस्टार विशाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वो एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ शादी की खबरों को लेकर मीडिया में बने हुए हैं। एक्टर 47 साल की उम्र में दूल्हा बनने वाले हैं। ऐसे में अब तमाम चर्चाओं और कयासों के बीच अभिनेता ने अपनी लव स्टोरी और रिलेशनशिप का खुलासा किया है। ‘कबाली’ में रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाने वाली और ‘परदेशी’ और ‘थिरंथिडु सीसे’ में अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित करने वाली अभिनेत्री साई धनशिका ने बताया कि दोनों ने हाल ही में डेटिंग शुरू की है। लेकिन, वो 15 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में चेन्नई में फिल्म ‘योगी दा’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिल सुपरस्टार विशाल ने अपनी सगाई का ऐलान कर सारी लाइमलाइट बटोर ली। इसी बीच अब साई धनशिका ने विशाल के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है। ONmanorama के अनुसार, साई धनशिका ने कहा कि विशाल ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया। उनके लिए आवाज उठाई। विशाल ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर धनशिका के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की, जिसमें अभिनेता के साथ धनशिका भी नजर आएंगी।

धनशिका ने अपने रिश्ते को लेकर कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस जगह पर ये ऐलान करूंगी। विशाल 15 सालों से मेरे करीबी दोस्त हैं तो इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। मीडिया में खबरें आ रही हैं। विशाल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि नादिकर संगम बिल्डिंग का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाए। हमारी शादी 29 अगस्त को है। जब भी हम मिलते हैं, विशाल हमेशा मुझे वो सम्मान देते हैं, जो एक लड़की को चाहिए होता है। उन्होंने मेरे लिए अपनी आवाज उठाई है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरे जीवन के सबसे बुरे दौर में मेरा साथ दिया।’

विशाल संग रिश्ते से खुश है साई धनशिका का परिवार

धनशिका आगे विशाल को लेकर कहती हैं, ‘उनकी लाइफ में वो ही एकमात्र ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने उनका साथ दिया और जब वह अपने जीवन के कठिन दौर से गुजरीं तो उनके घर आए। हम एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं, लेकिन कुछ दिनों से हमने एक-दूसरे को बेहद करीब पाया और गहरी बातचीत शुरू की। हमारी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और हमें पता भी नहीं चला। हमने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। हमें यकीन था कि यह रिश्ता शादी में बदल जाएगा। इसलिए, हमने फैसला किया कि अब और इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मैं उसे खुश करना अपनी जिम्मेदारी मानती हूं। विशाल एक अच्छा इंसान है। जब मैंने अपने परिवार को उनके बारे में बताया तो वो भी खुश हुए।’

साई धनशिका संग रिश्ते पर बोले विशाल

इसके साथ ही विशाल ने भी साई धनशिका संग रिश्ते पर बात की और कहा, ‘हम एक दूसरे को काफी समझते हैं। मैं हमारे बारे में बोलकर इस फिल्म से लाइमलाइट नहीं छीनना चाहता। हालांकि, मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं एक भाग्यशाली व्यक्ति हूं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो सकारात्मक सोचना पसंद करता है। मैं उस पर बहुत भरोसा करता हूं। धनशिका शादी करने के बाद भी अभिनय करना जारी रखेंगी। वह बहुत प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। मुझे लगता है कि विजयशांति मैम के बाद धनशिका एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जो इतना अच्छा एक्शन करती हैं। मैं गर्व से खुद को एक्शन हीरो कहता हूं। लेकिन, अब हमारे घर पर एक एक्शन हीरो और एक हीरोइन होगी।’

विशाल ने बताई शादी की तारीख

विशाल आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे उसे अपनी गृहिणी, जीवनसाथी, सबसे अच्छी दोस्त या जीवन साथी कहना चाहिए। लेकिन, मैं अपना बाकी जीवन उसके साथ बिताना पसंद करूंगा। उसकी मुस्कान बहुत खूबसूरत है। इसके अलावा, उसके बहुत सारे दोस्त हैं। वास्तव में, जब मैं उसके दोस्तों के बारे में बात करता हूं, जो बुरे समय में भी उसका साथ देते हैं तो मुझे नफरत होती है। मैं धनशिका से प्यार करता हूं। हम निश्चित रूप से शादी में सभी को आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा, हम आपसे प्रार्थनाओं के लिए अनुरोध करते हैं। मैं उसका ख्याल रखने की कसम खाता हूं। हम 29 अगस्त को शादी कर रहे हैं।’

‘उनकी आंखों में आंसू थे…’, ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद परेश रावल ने प्रियदर्शन को भेजा था मैसेज, कही थी ये बड़ी बात