बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया हैं, जिसमें वह मोदी सरकार पर निशाना साधते दिखे। उन्होंने कोविड 19 से लेकर नोटबंदी जैसे तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है। अपने ट्वीट में विशाल ददलानी ने लिखा- ‘ये दुखद सच है, इंडिया में इससे पहले इतनी ज्यादा राष्ट्र-विरोधी सरकार कभी नहीं रही। तमाम आपदा जैसे- कोविड और उसके मैनेजमैंट से लेकर नोटबंदी तक, अर्थव्यवस्था, नौकरियां, ह्यूमन राइट्स से लेकर नेशनल सिक्योरिटी तक, सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है। यही दुखद सत्य है।’

विशाल ददलानी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। रमेश नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘क्या आप ऐसे किसी एक देश का नाम ले सकते हैं, और बता सकते हैं कि किसने कोविड में उस वक्त सफलता पूर्वक काबू पा लिया था, व्यवस्था बढ़िया रखी थी? आप यहां आजाद हैं कि इतना फ्री होकर कुछ भी देश की सरकार के खिलाफ बोल पा रहे हैं, गवर्नमेंट पॉलिसी के खिलाफ बोल पा रहे हैं। फिर भी आपको लगता है कि ह्यूमन राइट्स का इशू है? पता है हमें कि आपके पास बड़े बैनर का कोई काम नहीं है इसलिए ये सब कर रहे हैं।’

एक यूजर ने लिखा- ‘पूरी दुनिया कोविड में इंतजामों को लेकर फेल हुई, किसने की गड़बड़? अगर विकसित देशों की तुलना में कहा जाए तो भारत ने 1.3 बिलियन लोगों को ध्यान में रख कर अच्छा खासा काम किया। तुम्हें किस चीज की परेशानी हुई? जाओ यार कुछ काम करो। अच्छे से पहले सोचो क्या कहना है, विचार करो।’

इंद्रनील रॉय ने कहा- ‘वास्तव में, एक सरकार जो अपनी अक्षमता पर सवाल उठाने वाले सभी लोगों को देशद्रोही कहती है, वास्तव में वह ही सबसे बड़े देशद्रोही है।’

ह्यूमन बीइंग नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘चाचा शिफ्ट कर लो अफगानिस्तान, ज्यादा डेमोक्रेसी और फ्रीडम है अफगानिस्तान में। न ही नोटबंदी, न ही कोविड न ही ह्यूमन राइट्स इशू। सब अच्छा है अफगानिस्तान में।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘ये देख कर बहुत मजा आया कि तुम साल 2014 से बड़े परेशान हो। हर रोज मर रहे हो और अब कम से कम 8 साल तक इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हो।’