चंडीगड़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिलाकर्मी को मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी का सपोर्ट मिला है। थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने स्टोरी शेयर करके शिकायत की थी कि किसी बॉलीवुड सेलेब्स ने उनका सपोर्ट नहीं किया, और अब उनके तो नहीं मगर उन्हें थप्पड़ मारने वाली CISF की महिलाकर्मी को जरूर बॉलीवुड से समर्थन मिला है।
विशाल ददलानी ने क्या लिखा है?
विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”मैं कभी हिंसा का सपोर्ट नहीं करता हूं लेकिन इस CISF कर्मी के गुस्से को समझ रहा हूं। अगर थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ CISF कोई एक्शन लेती है तो मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि उसे नौकरी मिले। जय जवान जय किसान।”

कंगना का सपोर्ट करने वालों से विशाल ददलानी ने पूछे सवाल
विशाल ने एक और स्टोरी शेयर की है और लिखा है, ”डंगना (कंगना) के सपोर्ट में जो भी हैं अगर उनसे ये कहा गया होता कि आपकी मां 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं तो आप क्या करते?”

कंगना ने फोन स्कैन कराने से कर दिया था मना
एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए विशाल ददलानी ने लिखा कि कंगना से फोन स्कैनिंग कराने को कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि अब वो एमपी हैं, इस वजह से बहस शुरू हुई थी।
