इंडियन आइडल 12 के सेट पर सिंगर कंपोजर विशाल ददलानी के एक कमेंट से सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाने को लेकर विशाल ददलानी शो पर कह रहे हैं कि ये गाना लता मंगेश्कर ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए 1947 में गाया था। वो ये बात कहते हुए फैक्ट को लेकर चूक गए। दरअसल इस गाने को 27 जनवरी 1963 में पहली बार गाया गया था। इस गीत को 1962 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंडित नेहरू की उपस्थिति में गाया गया था।
इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर विशाल ददलानी की जबरदस्त ट्रोलिंग होने लगी। हालांकि विशाल ददलानी ने इस पर माफी भी मांग ली है। माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने देखा कि कुछ राइट विंग के लोग पंडित नेहरू के लिए गाए गए ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ पर मेरे डेट को लेकर गलती कर देने से बहुत ऑफेंड हो गए हैं। मैं अपनी गलती के लिए क्षमा मांगता हूं। जब टीआरपी में जीत के लिए अर्नब ने 40 जवानों की पुलवामा में शहादत पर जश्न मनाया तब इन ‘निष्ठावान राष्ट्रवादियों’ ने एक शब्द नहीं कहा।’
विशाल ददलानी ने माफी मांग ली है हालांकि अब भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मनोज जोशी ने उन्हें जवाब दिया, ‘आपको जो लिखना और कहना है, कहिए, लेकिन इंडियन आइडल के प्रोडक्शन टीम को कहिए कि वो आप तीनों जजों को हटाकर ज़्यादा क्वालीफाईड और सक्षम जज लाएं..आप तीनों जजों को मिला भी दें तो कंटेस्टेंट्स आप सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे हैं।’
Idiot @VishalDadlani is claiming that the song ‘Ae Mere Vatan Ke Logon’ was sung by Lata ji in 1947 for Nehru.
This song was first performed in 1963 in memory of Indian Soldiers who died in 1962 war against China.
How is @SonyTV allowing such fake political propaganda? pic.twitter.com/wgBbOk038h
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) January 24, 2021
राधे मिश्रा ने लिखा, ‘इस गाने को पंडित नेहरू की उपस्थिति में गाया गया, 1947 में नहीं बल्कि 1962 में शहीद हुए जवानों को याद में। लेकिन इस गलती पर सवाल उठाने के लिए किसी को राइट विंग का होना जरूरी क्यों है?’
I see a few right-wingers “offended” by my messing up the date of “Ae Mere Watan Ke Logon” being sung to Pt. Nehru. I apologise for my error.
These “staunch Nationalists” didn’t say a thing when #Chornab celebrated the deaths of 40 Indian soldiers in #Pulwama as a TRP win. Odd.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 25, 2021
अनु गर्ग लिखती हैं, ‘मैं इंडियन आइडल की बड़ी फैन हूं और आपको एक जज के तौर पर पसंद करती हूं। लेकिन आप अपनी ग़लती को स्वीकारने के बजाए अपने फैंस को राइट विंगर्स कहकर उन्हें अपने से दूर कर रहे हैं। आप अगर खुले रूप से नेहरू का प्रशंसक होना स्वीकारते हैं तो उनके हेटर्स द्वारा विरोध के लिए तैयार हो जाइए।’