सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी पत्नी प्रियाली से तलाक लेने वाले हैं। दोनों पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे। विशाल ददलानी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा, कई सालों तक अलग रहने के बाद अब तलाक की अर्जी देने जा रहे हैं। विशााल ने कहा कि यह उनका निजी और व्यक्तिगत मामला है इसलिए इस बारें में सिर्फ इतना ही बताना चाहता हैं।
विशाल ने कहा जितना वक्त वह दोनों एक-दूसरे से अलग रहे हैं अब वह पहले से ज्यादा अच्छे दोस्त बन गए हैं। विशाल ने कहा कि दोनों के परिवार काफी करीब हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी निजी जिंदगी हमेशा गोपनीय रही है, ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई हैं कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाएगा।
विशाल और प्रियाली की शादी को काफी साल हो गए थे। दोनों का तलाक लेने का फैसला फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी चौंकने वाला है। वहीं इन दोनों का नाम भी बॉलीवुड के उन कलाकारो में जुड़ गया है जिन्होंने पिछले साल तलाक लेने का फैसला किया। इनमें फरहान अख्तर और अधुना का तलाक हुआ उसके बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने भी तलाक लेने का फैसला किया।
विशाल ददलानी ने ओम शांति ओम से लेकर सुलतान जैसी हिट फिल्मों में संगीत दिया है। इसके अलावा विशाल ने कई गानों में अपनी आवाज भी दी है जोकि बेहद हिट रहे। उनके द्वारा गाए गए गाने बेबी को बेस पंसद हैं, हैदर में आओ न गानों को लोगों ने काफी पंसद किया। हाल ही में उन्होंने फिल्म काबिल में मोन मोर गाना गाया है। इतना ही नहीं विशाल कई रियलिटी शो में जज भी रह चुके हैं साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।