बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों की शादी सुर्खियों में रही। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की बेमिसाल पारी खेली। भारतीय टीम के कप्तान विराट ने अपनी इसी पारी के बाद पत्नी अनुष्का को अनोखा तोहफा दिया। विराट ने अपनी शादी की अंगूठी को किस किया। जैसे ही यह वीडियो फैंस ने देखा तो वह इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने लगे। विराट कोहली की शादी की अंगूठी को किस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की शानदार पारी खेली जबकि दूसरे खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो रहे थे। विराट के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 50 रन तक नहीं पहुंच सका।

 

Anuskha Sharma, Anuskha Sharma Film, Anuskha SharmaFilmZero, Shahrukh khan,Shahrukh khanTeam, Redchilly Entertainment, Anuskha Sharma Welcome, Anuskha Sharma Virat kohli लंबी छुट्टी के बाद काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा[/caption]

Dedicated his 150* to @anushkasharma by kissing his wedding Ring! #Goals 

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on

 

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बाद लंबी छुट्टियां बिताकर काम पर लौट आईं हैं। फिल्म जीरो के सेट पर उनका शाहरुख खान ने शानदार स्वागत किया था जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं थीं। शाहरुख खान की टीम ने अनुष्का की वैनिटी को फूलों से सजाया था। फिल्म जीरो के सेट से वायरल हुई तस्वीरों में अनुष्का बेहद खुश नजर आ रही थीं। उनके एक हाथ पर ग्रीटिंग कार्ड तो दूसरे में कॉफी मग नजर आ रहा था। अनुष्का की वैनिटी को वॉलेट कलर से सजाया गया था।