क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम भी क्रिसमस के लिए ही वापस गई है और वह नए साल में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वापस लौटेगी। अनुष्का और विराट को 24 दिसंबर के दिन ग्रांट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसी बीच उनके फैंस ने कुछ फोटोज को कैमरे में कैप्चर किया। दोनों यहां कुछ दिनों की छुट्टियों के इरादे से आए हैं। दोनों ने
क्रिसमस यहीं सेलिब्रेट किया और नया साल भी यहीं सेलिब्रेट करेंगे।

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी उस वक्त मिली, जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने राज्य में अनुष्का और विराट कोहली का स्वागत करते हुए एक ट्विट किया। सीएम हरीश रावत ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का स्वागत करते हुए लिखा, ‘उत्तराखंड में आपका स्वागत है अनुष्का शर्मा, विराट कोहली। आशा करता हूं कि उत्तराखंड की आपकी यह यात्रा यादगार रहेगी। खबर मिली है कि विराट और अनुष्का एक होटल में एक साथ रुके हैं।