विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को परफेक्ट का टैग दिया जाता है। फैंस तो विरुष्का के इस रिश्ते की तारीफ करते ही हैं विराट के साथी खिलाड़ी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी अक्सर इस रिश्ते की तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में Men’s XP को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली के टीममेट हर्षित राणा ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा साझा किया।

हर्षित राणा ने बताया कि यह घटना भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम की है। मैच के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो वहां अनुष्का शर्मा मौजूद थीं। पहली बार मिलने की वजह से हर्षित ने उन्हें ‘मैम’ कहकर संबोधित किया। इस पर विराट कोहली ने तुरंत मजाकिया अंदाज में कहा, “तू मैम क्यों बोल रहा है इनको? भाभी बोल इनको।”

हर्षित ने आगे बताया कि उन्होंने विराट से कहा कि वह अनुष्का से पहली बार मिल रहे हैं। इस पर विराट ने हंसते हुए अनुष्का से कहा कि वह ऐसे ही हैं और कुछ देर पहले ही उन्होंने शैंपेन उड़ेली थी, लेकिन अब उन्हें ‘मैम’ कह रहे हैं। हर्षित राणा ने यह भी कहा कि विराट कोहली का स्वभाव काफी मजाकिया है और उन्हें हंसी-मजाक करना बहुत पसंद है।

इस बॉलीवुड डिजाइनर ने राम जन्मभूमि दर्शन के लिए नहीं दी थी कंगना रनौत को साड़ी, अभिनेत्री ने किया दावा

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से दूर रहकर लंदन में रह रहे हैं। 2024 में बेटे अकाय के जन्म के बाद दोनों ने लंदन शिफ्ट होने का फैसला किया था। विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। उनकी बेटी वामिका का जन्म 2021 में हुआ था, जबकि बेटे अकाय का जन्म 2024 में हुआ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने 2018 के बाद से एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है और बतौर प्रोड्यूसर कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी ‘कला’ और इसके बाद ‘द रोमांटिक्स’ में देखने को मिली थी। वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली थीं, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। वहीं विराट कोहली जुलाई 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे।

‘लंबे समय से साजिश चल रही है’, अफेयर की खबरों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- क्या मैं 4-5 शादियां…