बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के एक भव्य होटल में शादी कर ली। शादी समारोह को गु्प्त बनाए रखने के लिए इसे ज्यादातर लोगों से छुपा कर रखा गया और मीडिया में भी इसकी आधिकारिक जानकारी उस वक्त आई जब शादी हो चुकी थी। अनुष्का और विराट की शादी में मेहमानों की लिस्ट बहुत छोटी थी। मुठ्ठी भर लोगों को ही विवाह में बुलाया गया था। ऐसे तमाम लोग थे जो इस मशहूर जोड़ी के शादी के साक्षी बनना चाहते थे। इन्हीं कुछ लोगों में से थीं अनुष्का शर्मा की दादी मां।

शादी से ठीक पहले तक अनुष्का की दादी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उनके अपने बेटे से लगभग रोज बातचीत हो रही थी लेकिन बावजूद इसके न तो उन्हें इस बारे में कोई खबर की गई और ना ही उन्हें शादी में आमंत्रित किया गया।

दिल्ली में विरुष्का के रिसेप्शन की तस्वीरें देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें

"virat kohli, anushka sharma, virat kohli anushka sharma wedding reception, anushka sharma virat kohli wedding, virushka reception, virushka reception photos, virat anushka wedding, virat anushka wedding reception, virat anushka wedding photos, anushka sharma virat kohli wedding reception, anushka sharma virat kohli marriage, anushka sharma wedding reception, anushka sharma wedding reception photos, anushka sharma wedding reception pics, virat kohli anushka sharma wedding, virat kohli anushka sharma reception, virat kohli anushka sharma wedding reception photos, virat kohli anushka sharma wedding reception pics,
21 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन में फोटोग्राफ्र्स के लिए पोज देते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा।

देहरादून के नेशविला रोल पर शीला भवन नाम से अनुष्का शर्मा का पुश्तैनी घर है जहां उनकी दादी मां और चाचा-चाची रहते हैं। अनुष्का की दादी के मुताबिक उन्हें शादी या सगाई से जुड़ी कोई भी खबर नहीं दी गई। उन्होंने कहा- मुझे तो जो कुछ पता चल रहा है वो सब अखबारों में ही आ रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=DTxo8cjDXRQ

शादी के बाद अनुष्का की दादी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोलीं लेकिन कहा यह जा रहा है कि उनके मन में इस बात की कसक है कि उनकी लाडली पोती ने उन्हें शादी का न्यौता तक नहीं भेजा। इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में हालांकि अनुष्का की दादी यह बोलती जरूर नजर आ रही हैं कि उनकी पोती जहां भी रहे खुश रहे।