बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर दोस्त विराट कोहली कुछ दिन पहले दिल्ली में ही मौजूद थे और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये दोनों शुक्रवार (3 अप्रैल) को हुई सुरेश रैना की शादी में उपस्थित रहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
ख़बर है कि विराट-अनुष्का ने रैना की शादी में शामिल नहीं होकर मुंबई के लिए उड़ान भरी। वे दोनों मुंबई के घरेलू एअरपोर्ट पर देखे गए। दोनों ने ही काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।
ग़ौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से विराट और अनुष्का साथ ही 30 मार्च को स्वदेश (दिल्ली) लौटे थे। यहां अनुष्का विराट के मीरा बाग स्थित घर गईं और उनके माता-पिता व अन्य परिवार वालों से मुलाकात की। इतना ही नहीं अनुष्का ने उनलोगों के संग कुछ कीमती समय भी गुजारा।