स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के मौके पर जया बच्चन और रेखा एक दूसरे को गले लगाते दिखीं। इन दोनों की मुलाकात का वीडियो हाल ही में सामने आया है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब रेखा की बच्चन परिवार से नजदीकी सुर्खियों में आई हो। रविवार (10 जनवरी) को स्टार डस्ट अवॉर्ड 2016 टेलिकास्ट किया गया था।
अवॉर्ड समारोह में सबकी नजरें उस वक्त थम गईं जब एश्वर्या ने पूरे सम्मान के साथ रेखा के पैर छुए। फिर रेखा ने उन्हें अवॉर्ड दिया, जिसे रिसीव करने के बाद एश्वर्या ने कहा, ‘मां के हाथों अवॉर्ड पाना काफी बड़ी बात है।’ वहीं, रेखा ने कहा, ‘मैं चाहूंगी कि सालों साल तुम्हें अवॉर्ड देती रहूं।’ उस समय हॉल में पहली पंक्ति में अमिताभ बच्चन भी बैठे थे।
रेखा और जया बच्चन के गले मिलने का Video
LMAO THIS MOMENT! #Jaya #Rekha #StarScreenAwards 😂 pic.twitter.com/ukXKaDAm7l
— Elvira (@ElviraRK_PC) January 24, 2016
Read Also: VIDEO: Stardust Awards में जब एश्वर्या ने रेखा को कहा मां, तब ऐसा था अमिताभ का रिएक्शन