वीर दास ने अपनी यूनिक कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता है। वह पहले भारतीय कॉमेडियन हैं जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने होटल के किचन में खड़े होकर डिशवॉशर के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को उन्होंने अपनी फेवरेट बताया है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? हम आपको बता दें कि डिशवॉशर से वीर दास का पुराना नाता है और ये उन्हें अपने स्ट्रगल के दिनों की याद दिलाता है।
वीर दास ने ब्लैक टक्सीडो पहना है और वह हाथ में अवॉर्ड लिए और डिशवॉशर के पास खड़े होकर तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आंखें पूरी तरह बंद हो गईं। यह ग्लैमरस नहीं है…फिर भी ये मेरी इस रात की पसंदीदा तस्वीर है। इसके अलावा इस तरह गिलास कौन छोड़ता है?” कैप्शन के अलावा इस तस्वीर पर लिखते हुए वीर दास ने बताया है कि वह कभी डिशवॉश किया करते थे।
उन्होंने लिखा है,”तो, हम एमी जीत गए हैं। हम रसोई से होते हुए प्रेस रूम की ओर जा रहे हैं। हम डिशवॉशर स्टैंड के पास से गुजर रहे हैं। मेरे मैनेजर रेग कहते हैं, “तुम्हें याद है कि तुम एक समय डिशवॉशर थे, है ना? तुम यहां फोटो लो।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीर दास शिकागो के ग्रैंड लक्स कैफे में बर्तन धोने का काम किया करते थे। वह ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि वह पैसा कमाकर रोडवर्क्स प्रोडक्शंस में इंटर्नशिप करना चाहते थे। कुछ साल पहले वीर ने यह भी शेयर किया था कि वह उसी कैफे में डोरमैन के तौर पर काम करते हैं।
अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने अपनी स्पीच शेयर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए वहां खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनकी कॉमेडी पर हंसने वाले उनके दर्शकों का धन्यवाद किया था। वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल टाइटल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए पुरस्कार जीता। यह वीर का दूसरा इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन था।