इन दिनों विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसपर कई तरह के विवाद खड़े हो गए हैं। फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है। फिल्म में केरल की उन महिलाओं के बारे में दिखाया गया है, जिन्हें लव जिहाद में फंसाकर उनका शोषण कर उन्हें आतंकवाद में लिप्त किया गया है।

फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को समाज के आइने के तौर पर बनाया है,लेकिन इसके प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह खुद यौन उत्पीड़न के आरोपी रह चुके हैं।

ऐसे में फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान ने विपुल शाह पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”मैं MeToo के आरोपी डायरेक्टर Vipul Amrut lal Shah को उनकी फिल्म Kerala के लिए पूरा सपोर्ट करता हूं। उसे किसी धर्म विशेष पर हमला करने की पूरी आजादी है। लेकिन उन्हें एक फिल्म Metoo पर भी बनानी चाहिए।” केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

विपुल अमृतपाल शाह मशहूर फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने ‘कमांडो’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘एक्शन रिप्ले’, ‘आंखे’, ‘वक्त’ जैसी कई फिल्में बनाई हैं। उनपर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस इलनाज नरौजी ने Metoo मूवमेंट के दौरान उनपर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। हालांकि जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम’ एक्ट्रेस शेफाली शाह के पति हैं।

गौरतलब है कि विपुल शाह की ये विवादित फिल्म 5 मई को रिलीज हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की कहानी उन 32,000 औरतों पर आधारित है जो 2018 से 2019 में अचानक गायब हो गई थीं। कहानी के अनुसार उन औरतों को टेररिस्ट आउटफिट ISIS द्वारा ब्रेनवॉश करके भारत में अलग-अलग टेरर मिशन को अंजाम देने के लिए ट्रेन किया जाता है।