निर्माता विपुल शाह (Vipul Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस मूवीज ने साबित कर दिया कि रियल कॉन्टेंट ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हैं। फिल्म का बहुत से लोगों ने खूब विरोध किया था, लेकिन इन सभी के बीच इसने 256 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब विपुल और सुदीप्तो की जोड़ी एक बार फिर से साथ में नजर आने वाली है।
निर्माता विपुल शाह (Vipul Shah) और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को लेकर खबर आ रही है कि दोनों सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘बस्तर’ (Bastar) में साथ काम रहे हैं। बॉक्स ऑफिस इतिहास रचने वाली इस जोड़ी को एक बार फिर से साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ‘बस्तर’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। निर्माता की ओर से इस फिल्म का ऐलान ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करने के साथ ही किया गया है। मूवी का पोस्टर सनसाइन पिक्चर्स के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जारी किए गए पोस्टर में तबाही देखने के लिए मिल रही है साथ ही ‘लाल सलाम’ का झंडा भी देखने के लिए मिल रहा है। इस पोस्टर के जारी होते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अभी फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टर के साथ लिखा है, ‘एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी। जैसा कि हम टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर में पढ़ सकते हैं जिसमें लिखा है, ‘छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।’
इस दिन रिलीज होगी ‘बस्तर’
विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन की फिल्म के ऐलान के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। फिल्म को 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस को इसकी रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार है। देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कहानी क्या होने वाली है? वहीं इस पर लोगों का क्या रिएक्शन होता है?
अगर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘आंखें’, ‘हॉलिडे’, ‘फोर्स’, ‘कमांडो’, ‘वक्त’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘सनक’ और ब्लॉकबस्टर वेब शो ‘ह्यूमन’ जैसे शो और फिल्मों को बना चुके हैं।