ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने 11 जुलाई को सुनवाई के बाद मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस खबर को साझा करते हुए फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने टीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नूतलपाटि वेंकटरमणको घेरा है।

विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा,”झूठी और फर्जी खबर का सच दिखाने के लिए मोहम्मद जुबैर को अब लखीमपुर की अदालत से 14 दिन की जेल। अपनी अदालतों की साख बचाइए मी लॉर्ड। आने वाली पीढ़ियां आपकी अदालतों को तानाशाही के सामने लेट जाने के अपराध के लिए माफ नहीं करेंगी।” विनोद कापड़ी के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है।

सोनाली मेहता ने लिखा,”लगता है जुबैर गैंग डर रहा है कि कहीं उनके सारे सिक्रेट सबके सामने न आ जाए। जुबैर की गिरफ्तारी से कई भारतीय विरोधी तत्वों का पर्दाफाश होने वाला है।” क्रेजी नेशनलिस्ट नाम के यूजर ने लिखा,”तुमको डर है कि कहीं वो इसके पीछे के गैंग का पर्दाफाश न कर दे। हैं ना? न्यायपालिका अच्छी तरह से वाकिफ है और उसे आप जैसे डफलीमैन के सुझावों की आवश्यकता नहीं है। तो होशियार बनने की कोशिश मत करो।”

वॉइस ऑफ आजमगढ़ नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”कापड़ी जी, एक मराठी एक्ट्रेस को 1 महीने तक जेल में इसलिए रखा गया था कि उन्होंने बिना नाम के किसी बड़े नेता का फोटो लाइक शेयर कर दिया था। तब आप कहा थे। ऐसे रोना तब क्यूं नहीं किया। चुनिंता इश्यू पर ही तुम जैसे लोगों का मुंह खुलता है।”

वहीं फजलूर अहमद ने लिखा,”कोर्ट की नजरों में जुबैर मोहम्मद ट्रायल पर है, लेकिन दुनिया की नजर में भारतीय न्यायपालिका ट्रायल पर है।”शब्बीर नामके यूजर ने लिखा,”अदालत आज पहली बार नहीं लेटी है अदालतें गुजरात नरसंहार से लेटती हुई आ रही हैऔर निर्दोष लोग और ऑफिसर आज भी सलाखों के पीछे है।”

आपको बता दें कि मोहम्मद जुबैर को सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके अलावा जुबैर के खिलाफ 153बी, 505(1)(बी), 505(2) की धाराएं भी लगाई गई है।