विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। कल विक्रांत मैसी की इस फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे कई बड़े पॉलिटिशियन शामिल हुए। एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी ये फिल्म देखी और फिल्म की तारीफ की। कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म को जरूरी फिल्म कहा।
कंगना ने कहा, ”फिल्म बहुत ही महत्वपूर्ण है, आप सब अपने परिवार के साथ जाकर देखिए। हमारे देश का जो इतिहास है, और पहले जो कांग्रेस की सरकार रह चुकी है, किस तरह से तथ्यों को छिपाया गया है। लोगों की जान गई और उनकी चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं, दुख होता है। आज हमें अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतना फ्रीडम है कि वो जो चाहे फिल्म बना सकते हैं।”
विक्रांत मैसी ने जाहिर की खुशी
विक्रांत मैसी भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद थे और पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखने को अपना सौभाग्य बता रहे हैं। विक्रांत ने कहा कि ये उनके करियर का पीक प्वाइंट है कि उन्हें पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला। विक्रांत ने कहा कि ये ऐसी खुशी है जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।
विक्रांत मैसी ले रहे हैं फिल्मों से ब्रेक
हाल ही में विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट पोस्ट किया था, जिसके बाद लोगों को लगा कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं मगर अब एक्टर ने सफाई दी है कि वो सिर्फ एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।