विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। लेकिन एक्टर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने बबलू पंडित का रोल प्ले करके नेम और फेम दोनों ही हासिल किया। ऐसे में अब एक बार फिर से वो चर्चा में आ गए हैं। लेकिन, इस बार वो किसी फिल्म या वेब सीरीज नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो जल्द ही पापा बनने वाले हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। गणेश चतुर्थी के दिन विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर को लेकर ये खुशखबरी सामने आई है। दोनों के घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। ये हम नहीं कर रहे हैं। दरअसल, ई-टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों के हवाले से इस खबर को कंफर्म किया गया है। हालांकि, विक्रांत और शीतल ठाकुर की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है और ना ही उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर कोई खुलासा किया है। मगर, इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वो इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
4 साल डेटिंग के बाद की सगाई और फिर शादी
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की लव लाइफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे को 2015 से जानते थे। तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। करीब 4 साल डेटिंग के बाद कपल ने 2019 में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी। इसके बाद 2022 यानि कि पिछले साल 14 फरवरी को प्राइवेट सेरेमनी में ही शादी कर ली थी। अब शादी के एक साल बाद खुशखबरी भी सामने आ रही है। लेकिन, अब इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो कपल ही जानता होगा।
बहरहाल, अगर विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘मेड इन हेवन’, ‘गैसलाइट’ और ‘मुंबईकर’ में देखा गया था। वहीं, फिल्मों की बात करें तो वो ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फॉरेंसिक’ में देखा गया था। इसके साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘यार जिगरी’, ‘सेक्टर 36′, ’12th फेल’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ हैं। फैंस को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
