एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म 12th Fail के बाद काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनके अभिनय ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है। हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार के बारे मेंबात की है। उन्होंने बताया कि वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसमें धर्म एक बड़ा मुद्दा नहीं है। उनके घर में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं।
विक्रांत ने अनफिल्टर्ड बाय समदीश के हालिया एपिसोड में बताया कि उनकी मां सिख, पिता ईसाई, भाई मुस्लिम और पत्नी हिंदू हैं। अपने भाई के बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा,”मेरे भाई का नाम मोइन है, मैं विक्रांत हूं। आपको लगेगा नाम मोइन क्यों? उसने इस्लाम अपना लिया था। मेरे परिवार ने उसे धर्म बदलने दिया। उन्होंने कहा,’बेटा अगर तुम्हें संतुष्टि मिलती है तो जाओ।’ उसने 17 साल की उम्र में धर्म बदल लिया था, ये एक बड़ा कदम है। मेरी मां सिख हैं, पिता चर्च जाने वाले क्रिश्चियन है, वो हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं। कम उम्र से ही मैंने धर्म और आध्यात्मिकता को लेकर काफी बहस होते देखा है।”
मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन LIVE
विक्रांत ने आगे कहा,”मेरे रिश्तेदार मेरे पिता से सवाल किया करते थे कि उन्होंने मेरे भाई को अनुमति दे दी। उन्होंने कहा कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा,’वो मेरा बेटा है, वो बस मुझे जवाब देगा और वो क्या चाहता है ये चुनना उसका अधिकार है।’ ये देखने के बाद मैं अपनी खोज में लग गया और सोचने लगा कि वास्तव में धर्म क्या है। इसे इंसानों ने बनाया है।”
विक्रांत मैसी के घर में अलग-अलग धर्म के लोग हैं लेकिन वह दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। एक्टर ने कहा कि वह भारतीय हैं और ये सब देखते हुए ही वह बड़े हुए हैं।
वह लक्ष्मी पूजा करते हैं। “इसके लिए धार्मिक होना जरूरी नहीं है। मैं नहीं मानता कि अगर मैं लक्ष्मी पूजा करूंगा तो मुझे धन का आशीर्वाद मिलेगा। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि मैं इसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं और अब यह मेरा लाइफस्टाइल है। मेरे पिता ऐसा करते हैं। वह सप्ताह में दो बार चर्च जाते हैं, लेकिन वह मेरी मां और मेरी पत्नी के साथ पूजा भी करते हैं। तो, हमारा घर एक खूबसूरत जगह है।”
विक्रांत मैसी आखिरी बार फिल्म ’12वीं फेल’ में नजर आए थे। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म 2023 की स्लीपर हिट के रूप में उभरी और इसे पिछले साल की बेस्ट फिल्मों में से एक माना गया।