’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। वो इसके प्रमोशन में जोर-शोर से बिजा हैं। करवा चौथ पर पत्नी के पैर छूने के बाद से एक्टर लगातार हैडलाइन्स बटोर रहे हैं। अभी उनका ये विवाद शांत होता कि उससे पहले विक्रांत अपने एक स्टेटमेंट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के दौरान भारत को ब्रिटिश शासन से 1947 में मिली आजादी को ‘So Called’ यानी कि ‘तथाकथित’ बता दिया है। उनके इस बयान के बाद लोग खफा हो गए हैं और एक्टर की तुलना कंगना रनौत से करने लगे हैं।

दरअसल, विक्रांत मैसी हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए ‘टॉप एंजल’ के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म और साबरमती कांड को लेकर बात की। इसी बातचीत में ’12वीं फेल’ अभिनेता ने भारत को ब्रिटिश शासन से 1947 में मिली आजादी को ‘तथाकथित’ बता दिया। पॉडकास्ट में विक्रांत ने भारत के आधुनिक इतिहास के बारे में बात करते हुए कहा था कि सभी को समझने की जरूरत है कि भारत एक यंग राष्ट्र है। भारत की आजादी को 76-77 साल हो गए हैं।

विक्रांत आगे कहते हैं, ‘सैकड़ों सालों के उत्पीड़न के बाद, मुगलों, डचों, फ्रांसीसियों और अंग्रेंजों से हमें एक सो-कॉल्ड आजादी मिली। लेकिन क्या वो सच में आजादी थी? वो जो कुछ छोड़कर गए थे, हम उसमें ही रह गए। मेरा मानना है कि आज जो हिंदू है अब उसको फाइनली जाकर एक पोजिशन मिली है, जहां पर वो अपनी पहचान की मांग कर रहा है अपने ही देश में। वो जो पहचान है हम उस पर कई बार ध्यान नहीं देते। हमारे जीवन के सारे फैसले भावनाओं और हम कैसा महसूस करते हैं, इससे ही प्रेरित है। आज जब दो देशों में युद्ध होता है तो ये उस देश के राजा पर निर्भर करता है कि वो कैसा महसूस करता है। हम सेंटिमेंट्स को वैल्यू नहीं करता हैं तो मैं आज पूरी तरह से सहमत हूं कि आज लोगों में जो गुस्सा भरा है, अगर उदाहरण दूं तो सिलगुड़ी की बात कर लें तो वहां का हिंदू सच में नाराज है।’

कंगना रनौत से हो रही विक्रांत की तुलना

विक्रांत के इस बयान का वीडियो एक्स पर शेयर किया गया जा रहा है। ये काफी वायरल हो रहा है। उनके इस स्टेटमेंट से लोग नाराज हैं और कंगना रनौत से तुलना कर रहे हैं। आपको मालूम हो कि एक बार कंगना ने भी कहा था कि सही मायने में आजादी 2014 में मिली है। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार के बाद से ही आजादी मिल पाई है। उन्हें काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब विक्रांत को भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग उनके स्टेटमेंट से सहमति जता रहे हैं तो कुछ लोग याद दिला रहे हैं कि 1947 में ही आजादी मिल गई थी। हालांकि, इस मामले को लेकर विक्रांत का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी की फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का दमदार ट्रेलर आउट, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी मूवी