विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके करियर को उड़ान दी और कुछ ही समय में वो छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छा गए। करियर की शुरुआत में पहले तो वो ‘बालिका वधू’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए और इससे इंडस्ट्री में छा गए। इसके बाद वह फिल्मों में नजर आए और बड़े पर्दे पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी। मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ विक्रांत मैसी के करियर का टर्निंग प्वॉइंट रही। इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट्स दी। फिर विक्रांत ने ’12वीं फेल’ में आईपीएस मनोज कुमार का रोल प्ले करके सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। ऐसे में अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। एक्टर ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज के बाद विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया कि वो एक अच्छे पिता, पति और बेटा बनने पर फोकस करेंगे और 2025 में उनकी आखिरी फिल्म होगी। विक्रांत मैसी ने पोस्ट में लिखा, ‘नमस्कार, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपने मुझे सपोर्ट किया उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर लौट जाऊं। एक पिता, पति और बेटे के तौर पर भी। साथ एक एक्टर होने के नाते भी लौट जाना चाहिए।’

विक्रांत बोले- ‘2025 में आखिरी बार मिलेंगे’
इसके साथ ही विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘2025 में हम लोग एक-दसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक वक्त ठीक ना हो। मेरी आखिरी की दो फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और जो भी कुछ आप सभी ने दिया उसके लिए फिर से धन्यवाद। मैं इसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।’ विक्रांत की इस पोस्ट के बाद फैंस चिंता में आ गए हैं और वो लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। यहां तक कि कई लोगों ने तो उन्हें ऐसा ना करने की सलाह भी दी और कहा कि उनका करियर पीक पर है।
विक्रांत मैसी का टीवी और फिल्मी सफर
बहरहाल, अगर विक्रांत मैसी के टीवी और फिल्मी सफर की बात की जाए तो एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। इसमें उन्होंने ‘धरम वीर’, बालिका वधू और कुबूल है जैसे शोज में काम कर घर-घर में पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और साल 2013 में फिल्म ‘लूटेरा’ के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर दिखे। इसके बाद वो ‘दिल धड़कने दो’ और ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों से एक्टर बड़े पर्दे पर अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल रहे।
विक्रांत मैसी की एक्टिंग छोड़ने की खबर तो आपने पढ़ ली। फिल्मों के साथ ही एक्टर अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में एक बार उन्होंने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया था और परिवार में मुस्लिम और ईसाई होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि भाई मुस्लिम है, मां सिख हैं और पिता ईसाई हैं।