ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर जारी हो गया है। फिरल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं और बेसबरी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में ऋतिक बहादुरी के साथ हाथों में हथियार थामे एक्शन मोड में दिख रहे हैं, वहीं सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं।

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 50 सैकेंड का है, जिसकी शुरुआत ऋतिक रोशन की एंट्री के साथ होती है। बारिश में भीगते हुए ऋतिक टैंकर के पीछे से निकले हैं और सामने से सैफ अली खान आते हैं। ट्रेलर में सैफ और ऋतिक के बीच भी एक्शन दिखाया गया है। दोनों ही एक्टर अपने-अपने किरदार में काफी दमदार लग रहे हैं। ट्रेलर को देख साफ पता लगता है कि ऋतिक नेगिटिव रोल में दिखाए गए हैं, वो एक गैंग्सटर दिखाए गए हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी जुनूनी है।

ट्रेलर में ऋतिक अपने इरादों में कामयाब होने की कोशिश में लगे हैं और सैफ पुलिस की वर्दी में उनकी हर एक करतूत पर नजर रखे हुए हैं। ऋतिक का नेगिटिव रूप और सैफ पुलिस वाले का रौब देखते ही बन रहा है। फिलहाल फैंस को ढेर सारा एक्शन देखने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। इन दोनों एक्टर्स के साथ इसमें राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म साल 2017 में आई तमिल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमेक है। उस फिल्म में आर.माधवन और विजय सेथुपति अहम भूमिका में थे।

बता दें कि जहां एक तरफ लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध हो रहा था। दरअसल ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ की तारीफ करते हुए दर्शकों से उसे देखने को कहा था। जिसके बाद ट्विटर पर बायकॉट ‘विक्रम वेधा’ ट्रेंड करने लगा था।