Vikram Vedha OTT release: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 7 महीने बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। पुष्कर-गायत्री निर्देशित यह फिल्म इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है। फिल्म का प्रीमियर 12 मई को JioCinema पर होगा।
विक्रम वेधा के डिजिटल प्रीमियर के बारे में अपने उत्साह को साझा करते हुए, ऋतिक ने एक बयान में कहा, “7 महीने का लंबा इंतजार किया गया है, लेकिन मैं रोमांचित हूं कि विक्रम वेधा 12 मई 2023 से JioCinema पर स्ट्रीमिंग होगी। जैसे फिल्म रिलीज होते वक्त मुझे घबराहट महसूस हो रही थी वैसी ही घबराहट फिर से महसूस हो रही है।”
फिल्म में एंटी-हीरो वेधा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा, “दर्शक विक्रम वेधा को देखने के लिए सुपर उत्साहित हैं, न केवल हिंदी में बल्कि मराठी और बंगाली भाषाओं में भी और वह भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के, बिल्कुल मुफ्त। यह एक दिलचस्प लॉन्च है क्योंकि विक्रम वेधा उनके 100 टाइटल्स के लॉन्च कैलेंडर में पहला होगा जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाएगा। यह किसी फिल्म के लिए शायद सबसे व्यापक ओटीटी लॉन्च है।”
विक्रम वेधा पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई और फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे। जिन लोगों ने हॉल में यह फिल्म नहीं देखी थी वो बेसब्री इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उन सभी फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है।