Vikram Vedha OTT Release: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ शुक्रवार यानी 12 मई को ओटीटी के प्लेटफॉर्म JioCinema पर रिलीज हो गई है। फिल्म थिएटर रिलीज के सात महीने बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। जिन लोगों ने ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी थी वह इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस को इसमें ऋतिक रोशन की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है। ये फिल्म साउथ की इसी टाइटल से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म ओरिजिनल ‘विक्रम वेधा’ से बेहतर है।
ऋतिक ने फैंस से की थी फिल्म देखने की अपील
फिल्म की ओटटी रिलीज से पहले ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर अपने फैंस से फिल्म देखने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था,”आप सभी के VikramVedha देखने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। मैंने इसमें कुछ ऐसा करने की कोशिश की जो मेरे लिए थोड़ा अजीब था। मुझे आश्चर्य है कि अगर यह काम करता है। आप मुझे बताएं!”
ट्विटर पर हो रही फिल्म की तारीफ
ऋतिक रोशन की फिल्म को फैंस अच्छे रिव्यू दे रहे हैं। राज तिवारी नाम के यूजर ने लिखा,”ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत वेधा का ये वर्जन विजय सेतुपति वाले ओरिजिनल से बहुत अच्छा है। दूसरी बार विक्रम वेधा का हिंदी वर्जन देख रहा हूं।”
बचपन की यादें नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”ऋतिक रोशन ही एक ऐसे एक्टर हैं जो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। जब इमोशनल सीन की बात आती है, जब भी मैं ये सीन देख रहा हूं तो मैं अपने आंसू ही नहीं रोक पा रहा हूं। इसके बाद भी ऋतिक रोशन को अवॉर्ड नहीं दिया गया। विक्रम वेघा,मेरे लिए ऋतिक रोशन की बेस्ट फिल्म है।”
केआरके ने उड़ाया मजाक
जहां एक तरफ ऋतिक रोशन को इस फिल्म के लिए इतनी तारीफ मिल रही है। वहीं फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक्टर की खिंचाई की है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”लगभग 8 महीने पहले विक्रम वेधा रिलीज हुई थी और कोई ओटीटी कंपनी इसके डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए तैयार नहीं थी। अब जियो सिनेमा इसे यूट्यूब पर मुफ्त में दिखा रही है। मतलब ऋतिक रोशन, विवेक ओबरॉय की तरह बड़े स्टार बन गए हैं।” केआरके के ट्वीट पर HR के फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा।