Vikram Vedha-Bhediya OTT Release: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की ‘भेड़िया’ की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। अगर आप इन फिल्मों को देखना का इंतजार कर रहे हैं तो अब वो इंतजार खत्म हो गया है। दोनों फिल्में जल्द ही आपको ओटीटी पर देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में अगर इन्हें थिएटर में नहीं देख पाए हों और देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता मिली थी। इसमें आर माधवन और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। इसे साल 2017 में रिलीज किया गया था और इसे पुष्कर-गायत्री द्वारा डायरेक्ट किया गया था। इसकी हिट के बाद हिंदी में भी इसी टाइटल से इसका रीमेक बनाने का ऐलान किया गया था, जिसमें सैफ और ऋतिक ने काम किया था। अब इस बॉलीवुड फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे आप जियो सिनेमा पर 8 मई को देख सकेंगे।

‘भेड़िया’ भी ओटीटी पर होगी रिलीज

डायरेक्टर अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘भेड़िया’ की भी ओटीटी रिलीज का ऐलान किया गया है। इसमें वरुण धवन और कृति सेनन ने लीड रोल प्ले किया है। उनके साथ दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसमें सुपरनेचुरल पावर को दिखाया गया था। सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले इसे लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ था। मगर, फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन अब वो इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है।

मीडिया रिपोर्टीस की मानें तो फिल्म ‘भेड़िया’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 21 अप्रैल को जियो सिनेमा से रिलीज किया जाएगा। तो अब देर किस बात की है। अगर आपने देखने का मन बना रखा था और देख नहीं पाए थे तो अब ओटीटी पर ही इनका आनंद ले लीजिए।