भट्ट कैंप से एक से बढ़कर एक बढ़िया फिल्में बन कर निकली हैं। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने मिलकर ‘विशेष’ फिल्म से कई ऐसी फिल्में बनाईं जो कि आइकॉनिक हैं। हालांकि इसी साल महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की ये जोड़ी प्रोफशनल तौर पर टूट गई! जनवरी के महीने में कंपनी के फाउंडर मुकेश भट्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उन्होंने कहा था कि अब वह नहीं, बच्चे उनकी कंपनी संभालेंगे। वह केवल मुश्किल हालातों पर उन्हें राह दिखाते रहेंगे।
वहीं अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने मामले में बयान दिया है। विक्रम भट्ट ने बहुत बोल्ड होकर भट्ट ब्रदर्स के अलग होने पर कहा- ‘मैं जो भी कहना चाहता हूं, वो मैं नहीं कहूंगा क्योंकि मेरे बॉस महेश भट्ट ने मुझे इस सब्जेक्ट पर बात करने के लिए मना किया गया है। ऐसे में मुझे उन्हें बस सुनना ही पड़ेगा।’ हाल ही में विक्रम भट्ट ने महेश भट्ट के साथ फिल्म ‘कोल्ड’ के लिए कोलेबोरेट किया है। फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट और महेश भट्ट सुहीर सेन गुप्ता संग मिलकर लिख रहे हैं।
साल 2004 में आई ‘इन्तेहा’ विशेष संग उनकी 7वीं फिल्म थी। इसके बाद से उन्होंने भट्ट कैंप से बाहर काम करना शुरू कर दिया था। साल 2014 में फिल्म राज 3 से उन्होंने भट्ट बैनर संग फिर फिल्म बनाई। वहीं विक्रम का फोकस वेब सीरीज पर भी रहा। ऐसे में MX Player के लिए उन्होंने बिसात (BISAAT) बनाई।
बता दें, 23 जनवरी 2021 को महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की प्रॉफेशनल राहें अलग हो गई थीं। इस बाबत महेश भट्ट ने अब तक कोई बयान नहीं दिया। लेकिन मुकेश भट्ट ने मामले पर खुल कर अपनी बात कही थी। मुकेश भट्ट ने कहा था- ‘महेश भट्ट विशेष फिल्म्स से आउट नहीं हो रहे हैं। इस बात को क्लियर रखिए। विशेष फिल्म्स कंपनी मेरी है।’
उन्होने कहा था-‘ मेरा भाई (महेश) यहां क्रिएटिव कंसल्टेंट था। कुछ प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपने डायरेक्शन के बाद ये करना शुरू किया। जब भी कोई जरूरत होगी तो वो यहां अपनी क्रिएटिविटी के साथ मौजूद होगा। हमारे बीच में किसी भी तरह का कोई झगड़ा या लड़ाई नहीं है। लेकिन अब वह उस पोजिशन में रहकर ही काम करते नहीं रहना चाहता है।’
मुकेश ने आगे बताया-‘साक्षी और विशेष अब विशेष फिल्म्स की बागडोर संभालेंगें। उनके पास कुछ ब्रिलियंट आइडियाज हैं, जिसके जरिए वह इस कंपनी को आगे बढ़ाएंगे। मैं उन्हें गाइड करता रहूंगा। अब वक्त है, मेरे बच्चों का बिजनेस में ग्रो होने का। मूवी मेकिंग को लेकर हम सब बहुत ज्यादा पैशेनिट हैं।’