फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने रोमांस बेस्ड उपन्यास ए हैंडफुल ऑफ सनशाइन के जरिए एक लेखक के तौर पर डेब्यू किया है। उनका कहना है कि प्यार के विचार ने मुझे खुशी के बजाय दर्द दिया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं प्यार के बारे में सोचता हूं उसके साथ ही दर्द के बारे में भी सोचता हूं न कि खुशी के बारे में। मुझे पता है कि यह इस तरह से नहीं है लेकिन मेरे लिए यह इसी तरह का है। विक्रम ने अदिति से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद उनका पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रहा था। ऐसी भी खबरें थीं कि सुष्मिता सेन से रिश्ता टूटने के बाद उनके अमिषा पटेल से भी संबंध थे।
एक बेटी के पिता विक्रम ने कहा कि मुझे पता है प्यार एक मायावी चीज है। मैं इसे पाने के लिए जितना भी हाथ फैलाता हूं, उतनी ही निराशा मिलती है। इसी चीज के बारे में मेरी किताब ए हैंडफुल ऑफ सनशाइन में है। यह विक्रम का पहला उपन्यास है। वह राज, 1920 और हॉन्टेड 3डी जैसे फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह किताब अप्रैल में पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा लाई जा रही है।
अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा कि मेरे जैसे कॉलेज की पढ़ायी पूरी न कर पाने वाले लड़के ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वो लेखक बन जाएगा। और अब मैं यहां हूं और मेरी किताब यहां है। आपके लिए कहानियां लिखने और आपसे मिला प्रोत्साहन है जिसने मुझे ताकत दी और मैं एक पूरी किताब लिख पाया। आप लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरी किताब पढ़ने के बाद आप मुझे एक बार फिर प्रोत्साहित करेंगे।
विक्रम भट्ट फिल्म निर्माता विजय भट्ट के पोते हैं जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अगुआ थे और मशहूर फोटोग्राफी डायरेक्टर प्रवीण भट्ट के बेटे हैं। उन्होंने कई फिल्मों का भी निर्माण किया है और अब वह कंपनी लोनरेंजर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख हैं, जो कि फिल्म, टेलीविजन और अब वेब के लिए काम करती है। इस तरह फिल्म इंडस्ट्री में विक्रम ने डायरेक्टरऔर स्क्रिनप्ले लिखते हुए 25 साल बिताए हैं।

