Vikas Sethi Wife Jhanvi Post: टीवी के जाने-माने अभिनेता विकास सेठी ने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 8 सितंबर को उनकी मौत की खबर आई, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस और दोस्त सदमे में आ गए। अब एक्टर की मौत के एक दिन बाद उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया है कि विकास का अंतिम संस्कार कब होगा।
9 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
जाह्नवी सेठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि विकास सेठी की प्यारी यादों में… हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय विकास सेठी हमारे बीच नहीं रहे। वह 8 सितंबर, 2024 को हम सभी को छोड़कर चले गए।
9 सितंबर को हिंदू परंपराओं के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मुश्किल समय में आपकी उपस्थिति, प्रार्थना और सपोर्ट की सराहना की जाएगी। सादर, सेठी परिवार। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में ओम शांति लिखा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नींद में आया था एक्टर को हार्ट अटैक
विकास की डेथ हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी। ऐसे में उनकी वाइफ ने पीटीआई को बात करते हुए बताया था कि हम एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने नासिक गए हुए थे। वहां दिन से ही उनकी तबीयत खराब होने लग गई। विकास को उल्टी-दस्त होने लगे।
हालांकि, वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने घर पर ही एक डॉक्टर को बुलाया। फिर जब अगली सुबह मैं उन्हें सुबह 6 बजे जगाने गई, तब तक वह नहीं रहे। इसके बाद डॉक्टर ने यह पुष्टि की कि हृदय गति रुकने से उनकी नींद में ही मौत हो गई थी। बता दें कि एक्टर अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वां बच्चे छोड़ गए हैं।
इन शो में किया था एक्टर ने काम
विकास ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘डर सबको लगता है’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये वादा रहा’ जैसे कई सीरियलों में काम किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘आईस्मार्ट शंकर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।
