Vikas Gupta Shirtless Picture: विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। विकास हमेशा अपने फैन्स को इस बात की जानकारी देते रहते हैं कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है? हाल ही में विकास ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर गंदे गंदे कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने विकास के कैप्शन का भी मजाक उड़ाया है।

लोग विकास गुप्ता की सेक्शुआलिटी को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट्स ऐसे हैं जिन्हें यहां पर लिख पाना भी मुमकिन नहीं है। सेक्शुआलिटी के साथ ही विकास गुप्ता के मेल-फीमेल रिलेशनशिप्स पर भी लोग गंदी बातें लिख रहे हैं। विकास ने तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा- ‘अपनी सफलता से मारो और अपनी मुस्कान से जलाओ। कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। कड़ी मेहनत टैलेंट को भी मात दे देता है। यदि टैलेंट परिश्रम नहीं करता है। सभी लोग आपको तभी तक प्यार करते हैं, जबतक आप उनके प्रतिद्धंदी नहीं बनते हैं।’

 

एक यूजर ने लिखा- यह आपके शब्द नहीं हैं, तो कृपया इनवर्टेट कॉमा तो लगा देते, क्या तुम बेसिक एथिक्स भी भूल चुके हो। टैलेंट को तो छोड़ ही दो भईया। वहीं एक अन्य यजूर लिखता है- ऐसे पिक्चर्स मत डाला करो भईया। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- भईया पहले मर्द बनो। इसके अलावा भी तमाम यूजर्स ने विकास की पोस्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

विकास गुप्ता एक महीना पहले ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस सुरभि चंद्रा संग एक वीडियो को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। विकास JW Marriott में एक्ट्रेस संग डिनर डेट के लिए गए थे। यहां तक कि उन्होंने अपने फैन्स को जानकारी देने के लिए डिनर डेट का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के साथ विकास ने कैप्शन लिखा था- ‘आखिरकार लंबे वक्त से टली डिनर डेट पर मिले, जहां पर हमने कुछ भी नहीं खाया, कुछ भी नहीं।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)