Vikas Dubey news: उत्तर प्रदेश के कानपुर में CO समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर में मारा गया। अब खबर हैै कि ‘भोंसले’ के निर्माता संदीप कपूर विकास दुबे के जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के एक्टिंग की खबर सामने आ रही थी, जिस पर अभिनेता का रिएक्शन आया है। एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा, “लोग किसी भी तरह का अनुमान लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के भरोसे काम करता हूं, न की अनुमान के आधार पर।”
इससे पहले निर्माता संदीप कपूर ने Indian Express को खबर की पुष्टि की थी। संदीप ने कहा, ‘निर्माता के रूप में हम एक अच्छी कहानी को सामने लाना चाहते हैं, इसलिए हम इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चूंकि घटना आज ही घटित हुई है, मैं अब भी एक लेखक की तलाश में हूं। एक बार जब हम सबके बारे में सुनिश्चित हो जाएंगे, फिर औपचारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा कर देंगे।’
बता दें कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था, इसके बाद वहां के गार्डों ने उसे पहचाना और पुलिस को खबर की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। प्राथमिक पूछताछ के बाद विकास को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हवाले कर दिया गया था।
एसटीएफ विकास को लेकर आ रही थी, इसी दौरान जिस गाड़ी में वह बैठा था वो गाड़ी पलट गई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद विकास एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास करने लगा और मुठभेड़ में मारा गया। विकास दुबे के एनकाउंटर पर बॉलीवुड से भी तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, इसी बीच फिल्म बनने की खबर सामने आई।