शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पान मसाला के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं और इसके लिए इनकी आचोलना भी हो चुकी है। अब ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने नीलेश मिश्रा के साथ खास बातचीत में उन स्टार्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पैसों के लिए ये लोग पान मसाला के विज्ञापन कर लेते हैं और इनके फैंस में से किसी की मौत हो जाती है, मगर उन पर ध्यान भी नहीं दिया जाएगा।
विकास दिव्यकृति ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर आप बड़े फिल्म स्टार्स हैं और कुछ स्टार्स से मेरी अच्छी दोस्ती भी है, पर मैं इसमें एक दम क्लैरिटी के साथ बात करता हूं। अगर आप बड़े फिल्म स्टार हैं, बड़े खिलाड़ी है और गुटका बेच रहे हैं तो ये नॉन नेगोशिएबल बात है बिल्कुल इस पर कोई बात हो ही नहीं सकती इस पर। क्योंकि आप बहुत गरीब थे, बहुत स्ट्रगल कर रहे थे मजबूरी में आप क्या न करते, आपने विज्ञापन कर दिया तो फिर भी एक बार समझने के लिए सिचुएशनल पर्सपेक्टिव में देख सकते हैं। और आप 5000 करोड़ रुपये के मालिक हैं आपको एक 1000 करोड़ का ऑफर आया और आपने गुटखा बेच दिया। ये तो एक्सेप्टेबल है ही नहीं सीधी सी बात है।”
विकास दिव्यकृति ने आगे कहा, “आपने पैसा कमाया और जनता उतनी पढ़ी लिखी मैच्योर नहीं है कि कभी लिंक बैठा पाएगी। जो आपके घर के बाहर आकर उत्साह में नारे लगा रहे हैं उन्हीं में से अगले साल दो-तीन लोग मर जाएंगे गुटका खाकर। पर वो दो-तीन लाशें आपको नजर नहीं आएंगी कभी। जबकि उन लाशों की वजह तो आप ही बन रहे हैं, तो अगर मैं जानबूझकर कुछ लालच के लिए कई लोगों की मौत का कारण बन रहा हूं तो ये कैसे अच्छा हो सकता है। ये तो बुरा ही है इसमें कोई दुविधा होनी ही नहीं चाहिए।”
दिव्यकृति ने कहा,”12th Fail फिल्म जब हम बना रहे थे स्क्रिप्ट में एक सीन इसी पर आता है, एक लड़की कोचिंग इंस्टीट्यूट में टॉपर से कह रही है कि वो मुझे कह रहे हैं कि ये लड़का हमारे यहां ही पढ़ा था। तो फिल्म के हीरो ने पूछा कि ये तो यहां नहीं पढ़ा था। विधु विनोद चोपड़ा इस मामले में बड़े स्ट्रॉन्ग आदमी हैं, मैं जितना बोल रहा हूं उससे 10 गुना ज्यादा स्ट्रांग तरीके से बात करते हैं, तो वो लड़की बोल रही है कि जो बड़े-बड़े फिल्म स्टार को देखते हो क्या वो गुटखा खाते हैं। नहीं खाते न, तब भी एंडोर्स करते हैं, तो यहां भी होता है। वो तो स्क्रिप्ट में नाम लिखने के मूड में थे। हमने कहा उनको कि आप बिना बात के ज्यादा मोर्चे खोलेंगे।”
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर्स के पान मसाला विज्ञापन करने को लेकर मुकेश खन्ना भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि इन लोगों को पकड़कर मारना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।