विजयता पंडित पिछले कुछ दिनों से अपने इंटरव्यू के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने एक्टर और प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार जिन्हें जुबली कुमार कहा जाता था, उन्हें लेकर कई दावे किए हैं। विजयता को 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ में कुमार गौरव के साथ देखा गया था और इस फिल्म के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया था, मगर उनका रिश्ता टूट गया। कुमार गौरव, राजेंद्र कुमार के बेटे थे और विजयता ने उनके साथ टूटे हुए रिश्ते पर ढेर सारी बातें की हैं। उन्होंने ये तक कहा है कि कुमार गौरव के साथ उनके ब्रेकअप की वजह कहीं न कहीं राजेंद्र कुमार थे।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ, कुमार गौरव और अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए विजयता ने कहा, “मैं काम करना चाहती थी, मुझे बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे, लेकिन मैं शादी करने का विचार कर रही थी। बंटी (कुमार गौरव) मुझसे पूछते थे कि मैं काम क्यों करना चाहती हूं। उन्होंने मुझे कहा था, ‘तुम मेरे घर की हो और मेरी हीरोइन बनो। तुम्हे काम करने की जरूरत नहीं है।’ उसने कहा था कि हम शादी कर रहे हैं और वो काम करने वाले है, तो मुझे काम करने की जरूरत नहीं है। उसे पता था कि उसके पिता मुझे फिल्मों से हटा रहे थे।”
विजयता ने कहा कि उस वक्त जो लोग साथ में रोमांटिक फिल्म करते थे, उनके बीच प्यार होना बड़ी बात नहीं थी, मगर लोग लव अफेयर्स छिपाया करते थे। “लव स्टोरी में काम करने वाले सभी कलाकार प्यार में पड़ जाते थे।” उन्होंने बताया कि कुमार गौरव से प्यार करके उन्हें सिर्फ दुख मिला, जब्कि कुमार को इससे फर्क नहीं पड़ा।
परिवार के कारण टूटा रिश्ता
विजयता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उसे तकलीफ हुई। हम दोनों प्यार में थे और उसकी फैमिली इसके खिलाफ थी। वो बंटी का फोकस मुझसे हटाना चाहते थे। उसकी एक बहन नम्रता दत्त के साथ पढ़ती थी और उसे घर लाया करती थी। उन लोगों ने दोनों को एक दूसरे के लिए फोर्स करना शुरू किया। उन्हें लगता था कि वो विजयता से बेहतर है। परिवार ने उनपर दबाव बनाया और फिर हुआ ये कि बंटी और नम्रता एक दूसरे के क्लोज आ गए। उन्हें लगता था कि वो सुनील दत्त की बेटी है और अमीर थी, तो वो कुमार गौरव के लिए बेहतर ऑप्शन थी।”
कुमार गौरव करते थे प्यार
विजयता ने कहा कि कुमार गौरव उनसे प्यार करते थे, लेकिन परिवार के कारण वो उनसे दूर हुए। विजयता ने कहा, “बंटी मेरे लिए बहुत वफादार था, वो मुझसे बहुत प्यार करता था। किसी ने नहीं सोचा था वो मुझे धोखा देगा। एक बार मैंने अपने घर के पास एक दोस्त के शैक पर बर्थडे पार्टी दी और बंटी भी आया था। मैं अपने स्कूल के दोस्त से बात कर रही थी और उसकी साथ मैंने डांस किया था। उस वक्त बंटी ने एक ग्लास पर मारकर अपना हाथ जख्मी कर लिया था। मेरा भाई डर गया और उसने कहा, “मैं ये नहीं देख सकता, वो उसकी साथ क्यों डांस कर रही थी? वो बहुत पजेसिव था, ऐसी बातों से मुझे मेरे लिए उसके प्यार पर और यकीन हो गया। मेरा परिवार बहुत खुश था कि हम शादी करना चाहते थे वो घर भी आया करता था।”