‘डार्लिंग्स’, ‘जाने जां’, ‘गली बॉय’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से एक्टिंग में लोहा मनवा चुके एक्टर विजय वर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग के जरिए वो आज दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन, उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। सफल अभिनेता बनने के लिए एक्टर को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। कई रिजेक्शन मिले तो कई प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए। उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसा समय भी देखा जब उनके अकाउंट में महज 18 रुपए बचे थे और पैसों के लिए उन्होंने ऐसा काम किया, जिसे नहीं करना चाहते थे। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके संघर्ष से जुड़ी इस कहानी के बारे में…
दरअसल, विजय वर्मा ने Galatta Plus से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष से जुड़ी कहानी के बारे में बताया। विजय ने कहा कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए तमाम चुनौतियों का सामना किया। उनका फोकस हमेशा से अच्छे किरदारों पर ही रहा है। एक समय ऐसा रहा जब उनका करियर नीचे आ रहा था। उन दिनों उनके अकाउंट में महज 18 रुपए बचे थे।
एक्टर ने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि इस दौरान जब उन्हें पैसे की जरूरत थी तो उनके रास एक किरदार का ऑफर आया। उन्हें एक रिपोर्टर का छोटा सा रोल अदा करना था। इसके लिए उन्हें एक दिन के तीन हजार रुपए दिए जा रहे थे। विजय इस किरदार को करना नहीं चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वो मजबूर थे। जैसे ही उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू की तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनका दिल इस किरदार को करने के लिए राजी नहीं है। इसका नतीजा ये हुआ कि वो डायलॉग बोलने में अटकने लगे। बेहतरीन तरीके से परफॉर्म नहीं कर पाए।
फिर सेट से निकाल दिया गया…
विजय वर्मा ने बताया कि इस किरदार को अदा करते हुए उनके पास कड़ी चुनौती थी। उन्हें इसके डायलॉग अंग्रेजी में बोलने थे। ऐसे में उनके लिए एक अंग्रेजी रिपोर्टर की भूमिका निभाना काफी मुश्किल हो गया था। अंत में इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें सेट से निकाल दिया गया था और विजय को इसका काफी अफसोस हुआ था। इसके बाद उन्होंने एक अहम फैसला किया और तय किया कि अब वो कभी भी पैसे के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। ये घटना 2014 की है, जब उन्होंने ‘मॉनसून शूटआउट’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। यहां से जब वो वापस लौटे तो रो रहे थे और खुद वादा किया। फिर आज तक पैसे के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।
