बॉलीवुड हो या फिर साउथ, इंडस्ट्री कोई भी हो। रिश्ते हर जगह बनते और बिगड़ते रहते हैं। नए रिश्ते बनते हैं तो भी चर्चा होती है और बिगड़ते हैं तो भा। ऐसे में इन दिनों बी-टाउन में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) फेम एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का रिश्ता ‘टॉक ऑफ दी टाउन’ बना हुआ है। दोनों ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ इंटीमेट सीन भी दिया और एक्ट्रेस ने सालों पुराना नो किसिंग रूल तोड़ दिया। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि इनका रिश्ता पब्लिसिटी स्टंट है तो अब इसी मामले पर एक्टर ने खुद सफाई दी है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस साल 2023 की शुरुआत जनवरी से ही अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों का कथित तौर पर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके अलावा दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया। हाल ही में तमन्ना ने पुष्टि की कि वो डेटिंग कर रही हैं और उनका रिश्ता ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर शुरू हुआ था। इस वेब सीरीज को 29 जून को नेटफ्लिक्स से प्रीमियर किया गया था। इसी बीच अब एक्टर ने भी अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी और इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ मान रहे लोगों को सफाई भी दी है। उन्होंने बताया कि वो सच में तमन्ना के प्यार में पागल हैं।
खलनायक युग का खत्मा, रोमांस युग शुरू
जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने रिश्ते पर बात की और तमाम सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि ‘क्या वो कपल हैं या फिर एक पब्लिसिटी स्टंट है?’ इस पर उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्हें लगता है कि अब उन्हें काफी हद तक समझ में आ गया है कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और वो खुश हैं। उनके प्यार में पागल भी हैं।’ इतना ही नहीं एक्टर इसे खलनायक युग का खत्म होना और रोमांस युग का शुरू होना मानते हैं।
तमन्ना ने बताया था विजय वर्मा से रिश्ते को ‘हैप्पी प्लेस’
इससे पहले तमन्ना भाटिया ने ‘फिल्म कंपेनियन’ के साथ बातचीत की थी। उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि ‘उनका मानना है कि अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है तो किसी के लिए कुछ महसूस करना है।’ इसके साथ ही उन्होंने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते पर कहा था वो इसे अपना ‘हैप्पी प्लेस’ मानती हैं।