Vijay Verma Intimate Scene: सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा स्टारर फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ को आज यानी कि 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम किया जा रहा है। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक इस मर्डर मिस्ट्री कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके जरिए सारा और विजय वर्मा पहली बार पर्दे पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इनकी केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है। मूवी में दोनों स्टार्स पर इंटिमेट किसिंग सीन भी फिल्माया गया है, जो काफी चर्चा में है। इसे शूट किए जाने के एक्सपीरियंस के बारे में विजय वर्मा ने बताया है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, विजय वर्मा और सारा अली खान ने फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में बचपन के प्रेमियों का किरदार प्ले किया है। इसमें एकतरफा प्यार की कहानी को भी दिखाया गया है। ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि विजय और सारा की होती है। इनके बीच फिल्म में कमाल की केमिस्ट्री देखेने के लिए मिली है। दोनों ने साथ में इंटिमेट सीन भी दिया है, जो फिल्म की रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में बना हुआ है। जबकि विजय ने सारा के साथ काम करने के अनुभव में बताया कि दोनों सेट पर फिल्म में दिख रही केमिस्ट्री के विपरीत थे। वो साथ में काफी हंसी मजाक करते थे। इसकी वजह से उनका मानना है कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि सारा के साथ वो इंटिमेट सीन करेंगे वो भी इतनी शानदार केमिस्ट्री के साथ।
इंटिमेट सीन को लेकर विजय वर्मा ने बताया कि सारा अपने किरदार में इस कदर डूब गई थीं कि उन्होंने एक्टर को खींच लिया था और एक सिजलिंग सीन दिया था। उस समय विजय को इस एहसास हुआ कि जब दो कलाकार एक सहज रिश्ता साझा करते हैं और अपनी हिचकिचाहट दूर करते हैं तो वो अपने किरदार को जोश के साथ निभा सकते हैं और केमिस्ट्री भी बना सकते हैं।
करीना संग रोमांटिक सीन में घबरा गए थे विजय
आपको बता दें कि सारा से पहले विजय ने करीना कपूर के साथ फिल्म ‘जाने जान’ में काम किया था। इसमें करीना के साथ एक्टर के कुछ रोमांटिक सीन थे, जिसे लेकर उन्होंने कहा था कि इसे शूट करते समय वो काफी घबरा गए थे। लेकिन, सारा के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बल्कि सारा के साथ एक्टर का अनुभव अच्छा रहा।