तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को गोवा में न्यू ईयर पार्टी के दौरान किस करते हुए देखा गया था। किसी फैन ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाये जाने लगे। इतने महीनों बाद आखिरकार तमन्ना ने अपने और विजय के रिश्ते पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि वह विजय के साथ बहुत खुश रहती हैं। एक्ट्रेस के कंफेशन के बाद फैंस को विजय के जवाब का इंतजार था तो अब वो भी आ गया है। एक्टर ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की है।

विजय वर्मा ने कही ये बात

अपने एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने कहा कि उनके जीवन में ढेर सारा प्यार है। विजय से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया था। उन्होंने एक YouTube वीडियो में जेनिस सिकेरा से कहा, “आप सही समय आने पर इसके बारे में बात करते हैं लेकिन मैं आपको बस इतना बता सकता हूं कि अभी मेरे जीवन में बहुत प्यार है। और मैं खुश हूं।” एक्टर ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पर्सनल मामले के बजाय, उनका काम बोले।”

तमन्ना भाटिया ने रिश्ते को किया कंफर्म

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तमन्ना ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह विजय की बहुत परवाह करती हैं और दोनों एक नेचुरल बॉन्ड शेयर करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा था,”वह वो हैं जिसे मैं वास्तव में देखती हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैं बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बंधी हूं।”

“आप किसी भी को-स्टार की तरफ आकर्षित नहीं होते। मेरे कई को-एक्टर्स रहे हैं अगर कोई किसी को पसंद करता है। कुछ फील करता है, तो यह कुछ ज्यादा ही खास होता है। इससे तब कोई मतलब नहीं रखता कि वह क्या करते हैं। यह उस कारण से नहीं हुआ है।” तमन्ना ने कहा था,”जी हां। वह बहुत खास हैं। उनके साथ मेरा बांड बहुत ही नेचुरल है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं चिंता करती हूं और मैं उनके साथ खुश रहती हूं।”

गौरतलब है कि दोनों का रिश्ता Lust Stories 2 के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों ने इसमें एक साथ काम किया है। दोनों ने ही लंबे समय से अपने रिश्ते को निजी रखा था, वे दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट भी करते हैं।