Sarkar Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 47.85 करोड़ की कमाई कर डाली थी और अब भी फिल्म की जबरदस्त कमाई का ट्रेंड जारी है। इस फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर ए आर मुरुगादोस ने बनाया है। फिल्म को 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में केर्थी सुरेश, वारालक्ष्मी शऱतकुमार, योगी बाबू और राधा रवि जैसे सितारे भी मौजूद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 70 करोड़ की कमाई की है। वही देश भर में 47 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू का रिकॉर्ड तोड़ा था। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजू ने पहले दिन देश भर में 34.75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन अमेरिका में 2.31 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 1.17 करोड़ और यूके में 1.16 करोड़ की कमाई की है। वही फिल्म ने केवल तमिलनाडु में ही 30 करोड़ की कमाई की है। विजय ने इससे पहले भी ए आर मुरूगादोस के साथ दो फिल्में की थी। थुप्पाकी और कथाथी नाम की ये दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। माना जा रहा है कि सरकार इन दोनो फिल्मों से बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, विजय की फिल्म सरकार ने फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ा मुनेत्तरा कज़ागाम के प्रदर्शन के बावजूद विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है और माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज़ के तीसरे दिन भी ये फिल्म अपनी रफ्तार बनाए रखेगी। विजय की इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। बुक माई शो पर फिल्म के 10 लाख से भी टिकट ऑनलाइन बुक हुए हैं। कंपनी का कहना है कि विजय की पिछली फिल्म मार्सेल से लगभग दुगुनी संख्या है।