Merry Christmas Screening Vicky Kaushal-Katrina Kaif: ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो साउथ फिल्म स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। इसी बीच कटरीना का हसबैंड विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कपल गोल्स देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को 12 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसकी स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ हसबैंड विक्की कौशल के साथ पहुंचीं। एक्ट्रेस को ब्लैक कलर के सिजलिंग आउटफिट में देखा गया। वहीं, विक्की जीन्स, शर्ट और कैप में कैजुअल लुक में नजर आए। इस दौरान विक्की वाइफ का हाथ थामे कैमरे में पोज देते दिखे। इसके बाद ‘सैम बहादुर’ एक्टर ने पत्नी को वेलकम किस भी किया। इसमें उनकी कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। इस कपल गोल्स को देख फैंस सादगी पर फिदा हो गए हैं। वो इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और इनके कपल गोल्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स

अगर विक्की और कटरीना कैफ के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘क्या कपल है यार?’ दूसरे ने लिखा, ‘दोनों बहुत प्यारे कपल हैं। नो ड्रामा, नो कॉन्ट्रोवर्सी सिर्फ सादगी है।’ तीसरे ने लिखा, ‘बेस्ट बी-टाउन कपल।’ चौथे ने लिखा, ‘मेड फोर ईच अदर।’ इसी के साथ एक अन्य ने लिखा, ‘दोनों बहुत प्यारे हैं।’ इसी तरह से लोग इनकी केमिस्ट्री देख खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर विक्की कौशल और कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैम बहादुर’ में देखा गया। छोटे बजट की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। वहीं, कटरीना कैफ को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। मूवी वर्ल्डवाइड हिट रही थी। ‘भारत’ के बाद कटरीना और सलमान की जोड़ी ‘टाइगर 3’ के जरिए स्क्रीन पर दिखी थी। अब वो ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं। इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।