साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हिंदी सिनेमा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे दिखाई देंगी और इन दिनों दोनों ही कलाकार अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं।

तेलुगू और हिंदी में बनी ये फिल्म कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज हो रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘Liger’ 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले विजय को किस पर क्रश है।

विजय देवरकोंडा को किस पर है क्रश?

विजय ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि 90 की कुछ एक्ट्रेस है जिन पर मुझे क्रश है। मैं उर्मिला मैम और भाग्यश्री मैम का बहुत बड़ा फैन हूं, और मैंने आज तक का उनका हर काम देखा है। जब मैं छोटा था तो मुझे उर्मिला मैं और भाग्यश्री मैम पर क्रश था। और आज भी मैं उन पर ही मरता हूं।

रेमो डिसूजा के हैं फैन

विजय ने साथ ही बताया कि मैं रेमो सर के काम का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, खासकर ‘ये जवानी है दिवानी’ फिल्म के गाने बदतमीज दिल में उनकी कोरियोग्राफी के लिए। जब मैंने पहली बार गाना देखा, तो मुझे लगा, मुझे उस व्यक्ति से मिलना है जिसने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है।

विजय बुर्का पहनकर जाते थे थिएट

विजय ने आगे बताया कि मैं हमेशा से एक्शन फिल्में करना चाहता था लेकिन मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था। कई बार मैं क्या करता था कि मैं एक बुर्का पहनकर थिएटर्स में जाकर ऑडियंस के बीच बैठ जाता था। अगर आपने बुर्का पहने किसी लंबी औरत को देखा होगा तो वो मैं ही रहा होऊंगा। मैं ‘डियर कॉमरेड’ देखने भी ऐसे ही गया था।

बता दें कि ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा एक फाइटर का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा एक्ट्रेस सौम्या कृष्णन भी अहम किरदार में हैं।