Disney Plus Hotstar की तरफ से हाल ही में एक स्टार्स मीट रखी गई। जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे शामिल हुए। इस प्रोग्राम में निमंत्रण न मिलने से विद्युत जाम्वाल नाराज़ दिखे। दरअसल इस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये सभी अपनी फिल्मों के रिलीज को लेकर बात करने के लिए मौजूद हुए थे, यहां विद्युत की फिल्म भी रिलीज होनी है। लेकिन इसके लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। जिस बात से एक्टर सहित उनके समर्थकों में भी नाराज़गी नज़र आई। हाल ही में तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर लिखा था, ‘बड़ी खबर अक्षय कुमार, अजय देवगन, वरुण धवन जैसे सितारे एक आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेंगे।’

तरण के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए विद्युत जामवाल ने लिखा, ‘निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, मगर सिर्फ़ 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फ़िल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण। लम्बा सफर तय करना है। क्रम इसी तरह चलता रहेगा।’ विद्युत की इस नाराज़गी के बाद फैंस भी उनके समर्थन में उतर आए और एक बार फिर ‘आउटसाइडर्स’ की बहस ने ‘तूल’ पकड़ लिया। वहीं इस मामले पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया। ‘क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो।’ वहीं कंगना रनौत की टीम ने भी निराशा जताते हुए लिखा, ‘कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ ग़लत व्यवहार जारी है। उस क्षेत्र में भी, जिसमें सब नये हैं और बाहरी हैं।’

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही निंदनीय है, जबकि अभी ऐसी चीज़ों को लेकर इतना कुछ हुआ। फिर भी ये लोग नहीं सुधर रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, इस तरह का ट्रीटमेंट बाहर के लोगों के साथ क्यों करते हैं आप लोग विद्युत को निमंत्रण क्यों नहीं दिया गया।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, प्रिय विद्युत जाम्वाल वास्तव में यह एक लंबी सड़क है और आप कई बाधाओं का सामना करेंगे, लेकिन चिंता न करें। फैंस हमेशा आपके साथ हैं। मजबूती से बने रहो दोस्त…।’

गौरतलब है कि विद्युत जाम्वाल की फिल्म उन सात फिल्मों में शुमार हैं, जो जल्द ही Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ की जाएंगी। जिनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं। इसी को लेकर हाल ही में एक सिलेब्स मीटिंग रखी गई। ये सभी स्टार्स शामिल थे लेकिन विद्युत नज़र नहीं आए।