‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कार्तिक आर्यन और फिल्म Paa में उनकी मां का किरदार निभा चुकीं विद्या बालन होने वाली हैं। वो अमिताभ बच्चन को बताएंगी कि वो उनके साथ बारिश में भीगते हुए रोमांटिक गाने पर डांस करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उनकी मां का रोल निभाना पड़ा।
KBC 16 के नए प्रोमो में दिखाया गया कि विद्या और कार्तिक, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं। विद्या कहती हैं कि वो ‘नमक हलाल’ फिल्म के गाने ‘आज रपट जाएं तो हमें न उठाइयो’ पर डांस करना चाहती थीं, मगर ये करने की बजाय उन्हें फिल्म ‘पा’ में उनकी मां बनना पड़ा और बारिश में उनके साथ मंकी डांस करना पड़ा।
साल 2009 में आई आर बाल्की की फिल्म ‘पा’ के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, “Paa शूट करते वक्त एक सीन था, जहां बच्चन सर, मैं और अभिषेक बारिश में मंकी डांस कर रहते हैं। मैंने सोचा, “मैं आपके साथ आज रपट जाएं तो हमें न उठाइयो पर डांस करना चाहती हूं, लेकिन मैं आपकी मां का किरदार निभा रही हूं और आपके साथ मंकी डांस कर रही हूं।”
विद्या बालन की बात सुनकर अमिताभ ने उन्हें डांस करने के लिए बुलाया और पुरानी यादों को ताजा करते हुए विद्या के साथ डांस किया। इस दौरान विद्या प्रिंटेड काली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि अमिताभ काले सूट में नजर आए।

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस प्रोमो को शेयर किया है। विद्या और अमिताभ बच्चन की दिलचस्प बातों और उनके डांस को देखकर फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। नेटिज़न्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन को प्यार से भर दिया है। एक शख्स ने लिखा, “दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों को एक साथ काम करना चाहिए।