Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को साल 2007 में डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक लग्जरी कार गिफ्ट में दी थी। 3.5 करोड़ रुपए की कीमत वाली Rolls Royce विधु ने भेंट में बिग बी को दी थी। अब ऐसे में खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन ने यही लग्जरी कार बेच डाली है। दरअसल, विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म ‘एकलव्य’ बनाई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में बिग बी की अदाकारी बेहद शानदार थी। ऐसे में चोपड़ा अमिताभ से काफी खुश थे। इसके चलते विधु ने ये लग्जरी कार अमिताभ बच्चन को भेंट स्वरूप दी थी। बिग बी की ये गाड़ी उनकी महंगी गाड़ियों के कलेक्शन के साथ रखी गई थी। इस कलेक्शन में Mercedez S-Class, Range Rover, a Bentley GT और a Lexus SUV भी शामिल हैं।

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने वाली इस फिल्म ने ऑस्कर में ऑफीशियली एंट्री मारी थी। इस फिल्म को उस साल ऑस्कर्स के लिए बेस्ट फॉरन फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा सैफ अली खान, शर्मिला टैगॉर, संजय दत्त, विद्या बालन, रीमा सेन, जैकी श्रॉफ, जिम्मी शेरगिल, और बोमन इरानी भी मेन लीड में थे।

अमिताभ बच्चन आखिरी बार स्क्रीन पर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे। इस फिल्म में बिग बी के अलावा आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थीं। अब अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘बदला’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंग आया है। इस थ्रिलर फिल्म को सुजॉय घोष ने बनाया है। तापसी बिग बी के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इससे पहले अमिताभ और तापसी फिल्म पिंक में नजर आ चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)