फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंगर श्रेया घोषाल के सामने गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उनका कहना है कि जाने माने फिल्म मेकर महिला के सामने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
केआरके ने विधु विनोद चोपड़ा का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन में केआरके ने लिखा, “अभी, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा का वीडियो देखा।, जिसमें वो मीडिया के सामने गाली दे रहे हैं। मैं ट्वीट भी करता हूं तो लोग ज्ञान देते हैं।”
केआरके ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें विधु विनोद चोपड़ा कह रहे हैं, “फिर मैं भी बोल देता हूं, फिल्मों में मैंने भी बहुत गाली दी है। मैंने कहा (गाली) तू मेरे टेरेस पर बैठकर इसको सिंपलीफाई कर रहा है। तू प्रोड्यूसर है कि मैं प्रोड्यूसर हूं। मैंने बोला प्रोड्यूसर कौन है, (गाली) पैसा किसका वेस्ट होगा, तेरा या मेरा।”

विधु के मुंह से गाली सुनकर श्रेया भी हैरान रह जाती हैं और किनारे चली जाती हैं। उनके साथ मौजूद सिंगर शान भी हक्के बक्के रह जाते हैं और अपना मुंह छुपाने लगते हैं। हालांकि वहां मौजूद लोग उनके लिए तालियां बजाने लगते हैं।
विधु विनोद चोपड़ा पर भड़के यूजर्स
विधु विनोद चोपड़ा का गाली देना लोगों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ओवर कॉन्फिडेंस की दुकान है VV Chopra… ये फिल्म इसी का जीता जागता उदाहरण है।” दूसरे यूजर ने केआरके के लिए लिखा कि कम से कम आप जो बोलते हो सही तो बोलते हो।”
विधु विनोद चोपड़ा के क्लिप को लेकर ये नहीं पता चल पाया कि वो आखिर किस संदर्भ में बात कर रहे हैं, लेकिन आसपास के माहौल से पता चलता है कि यह जीरो से रीस्टार्ट के प्रमोशनल इवेंट का है।
