बी टाउन के स्टार्स जहां भी जाते हैं चारों तरफ अपनी चमक बिखेरते हैं। एक तरफ आलिया भट्ट के साथ बाकी सितारे रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की बर्थडे पार्टी में बिजी थे। तो वहीं दूसरी तरफ ‘जुड़वा 2’ स्टार वरुण धवन दिल्ली में WWE फाइट का लुत्फ उठा रहे थे। जी हां, वरुण ने दिल्ली में 9 दिसंबर को WWE लाइव इंडिया टूर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान वरुण किंग ऑफ किंग्स जिंदल महल और ट्रिपल एच से भी मिले।
इतना ही नहीं वरुण WWE रेस्लिंग के मंच पर भी गए। इस दौरान वरुण भी इस समारोह में आकर बहुत उत्साहित लग रहे थे। इसके चलते वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से WWE रेस्लिंग की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वरुण रिंग के बीचों बीच नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ वरुण ने इसमें एक कैप्शन भी लिखा है।
वरुण लिखते हैं, ‘पहली बार दिल्ली के पैशनिट क्राउड के साथ रेस्लिंग रिंग में हूं। यह बहुत ही मजेदार समय है।’ इतना ही नहीं वरुण ने अपने अकाउंट से दो और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में वरुण ट्रिपल एच के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में वरुण लिखते हैं, ‘ गेम के साथ, #ट्रिपलएच #लेजेंड’ दूसरी तस्वीर में वरुण जिंदर महल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को वरुण कैप्शन देते हैं, ‘जमीन से जुड़े व्यक्ति जो जीत के हकदार हैं।’