मशहूर अदाकार यामी गौतम रैम्प वॉक करते समय कई बार लड़खड़ा गईं। Lakme Fashion Week के दूसरे दिन यामी गौतम फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं। अभिनेत्री Superfluous Tulle Gown में रैंप पर उतरी थीं। लेकिन वो अपने कपड़ों में कई बार उलझ गईं। एक वक्त तो ऐसा लगा कि यामी शायद खुद को संभाल नहीं पाएंगी लेकिन यामी गौतम ने ना सिर्फ रैंप पर खुद को संभाला बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपना रैंप वॉक पूरा भी किया। अभिनेत्री के रैंप वॉक का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यामी गौतम अपना गाउन पहनकर रैंप पर उतरती हैं लेकिन जैसे ही वो रैंप पर चलना शुरू करती हैं वो कई बार अपने कपड़ों में उलझ जाती हैं और गिरने से बचती हैं लेकिन यामी अपना वॉक जरुर पूरा करती हैं।
शो खत्म होने के बाद जब अभिनेत्री से पूछा गया कि कैसे उन्होंने लड़खाने के बाद भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोया? तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे पता है कि यह किसी के भी साथ हो सकता है…मैं पहली नहीं हूं…अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन चीजों को देखें तो ऐसी चीजें होती हैं। अहम बिंदु यह है कि जिंदगी हो या रैंप, शो जरुर जारी रहना चाहिए।’
देखें वीडियो:
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी’ में यामी गौतम नजर आई हैं। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कामयाब साबित हुई। इस सफलता के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा कि ‘हम सब खुश हैं। मुझे विश्वास है कि मैं यह बात फिल्म से जुड़े सभी लोगों की तरफ से कह रही हूं…उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमे इतना प्यार दिया…बॉक्सऑफिस की सफलता एक कलाकार के लिए गर्व की बात होती है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘अद्भुत खुशी हुई है जब प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, उपराष्ट्रपति और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी ने फिल्म की तारीफ की…कई आर्मी जनरल ने भी फिल्म की तारीफ की है।’ उन्होंने कहा कि ‘फिल्म के रिलीज होने से पहले कुछ सवाल उठ रहे थे लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों की सोच बदल गई…हमें कुछ कहने की जरुरत नहीं है…फिल्म सबकुछ कहती है।’

