गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जहां बॉलीवुड के सितारे और टीवी सेलेब्स बप्पा के रंग रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी इस शुभ अवसर पर अपने नए घर में कदम रखा है। जी हां, ऐसे में सनी लियोनी ने अपने नए घर के अंदर की झलक भी दिखाई है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी सनी खुद देती हैं और बताती हैं कि उन्होंने गणेश चतुर्थी के खास दिन पर एक अच्छा काम किया है। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह गणपति बप्पा को अपने साथ नए घर में ले जा रहे हैं और ये उत्सव मना रहे हैं।

बता दें, सनी ने मुंबई में अपना नया घर लिया है। सनी ने इस बात को अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहती हैं- ‘मैं सारे कायदे नहीं जानती। कस्टम्स को नहीं जानती। इस दिन में क्या सही किया जाता है मुझे नहीं पता लेकिन हम दोनों मिलकर नए घर में गणपति बप्पा के साथ नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।’

सनी की ये वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स ने उन्हें नए घर की और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा- ‘मुबारक हो आपको, हम आपकी खुशियों की कामना करते हैं। आप दोनों अडॉरबल हैं। बहुत प्यारे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘नए घर की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप दुनिया की हर खुशी डिजर्व करती हैं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/