बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। उनके साथ काम कर चुके कलाकार इस खबर को सुनने के बाद काफी दुखी हैं। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के साथ कमबैक किया था। इस फिल्म में उनके साथ काम करने वाले कलाकार भी उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। फिल्म में श्रीदेवी के बच्चों का रोल निभाने वाले कलाकार नविका कोटिया और शिवांश कोटिया ने दिवंगत अभिनेत्री को लेकर बड़ी बात कही है।
शिवांश का कहना है कि जैसे ही उन्होंने श्रीदेवी के निधन की खबर सुनी तो उन्हें काफी हैरानी हुई। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने जब उनके साथ काम किया तो फिल्म में भले ही वह मेरी रील मॉम थीं, लेकिन मेरे साथ वह एकदम मेरी असली मां की तरह रहती थीं। मेरा बहुत ध्यान रखती थीं। जब हम लोग इंग्लिश विंग्लिश की शूटिंग कर रहे थे, तब लग ही नहीं रहा था कि हम सभी एक-दूसरे को अच्छे से नहीं जानते। हम सब बहुत अच्छे से रहते थे। श्रीदेवी मॉम बहुत अच्छी थीं। मुझे याद है एक सीन में जब यूएसए में फिल्म का आखिरी सीन शूट हो रहा था, तो वहां बहुत ठंड थी और मेरे पास कोई जैकेट नहीं था और श्रीदेवी मॉम के पास जैकेट था, तब उन्होंने अपना जैकेट उतार कर मुझे दे दिया और खुद ठंड में रहीं, लेकिन मुझे ठंड नहीं लगने दी।’
वहीं उस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वाली नविका से जब सवाल किया गया तब वह जवाब देते वक्त रो पड़ीं। उन्होंने कहा, ‘श्रीदेवी के साथ बहुत सारा समय हमने बिताया। बहुत सी यादें हैं उनके साथ की। वह बहुत मेहनती एक्ट्रेस थीं। मैंने जब से इंग्लिश विंग्लिश की, तब से लोग मेरे से यही सवाल करते थे कि श्रीदेवी के साथ काम करके कैसा लगा। मैं कुछ कह नहीं पाती थी, क्योंकि वह बहुत अच्छी थीं। उन्होंने शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला था।’
बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में वह दुबई में थी। श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। उनकी बड़ी बेटी जान्हवी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसके चलते वह दुबई नहीं जा सकीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत अभिनेत्री का पार्थिव शरीर आज (26 फरवरी) दोपहर मुंबई लाया जाएगा। यहां उनको श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
