Sapna Choudhary: ‘बिग बॉस’ की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस के जरिए फैन्स के बीच छाई रहती हैं। आए दिन सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद पर पत्थर पड़ने पर भड़की हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, सपना एक जगह लाइव डांस परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं। वहीं सपना पर पत्थरबाजी की गई। इससे नाराज होकर सपना स्टेज की दूसरी तरफ जाकर पत्थरबाज पर भड़कती दिखीं, तो वहीं बाद में- ऐसा न करने को लेकर निवेदन भी करती नजर आईं।

सपना वीडियो में कहती हैं-‘अच्छा नहीं लगता, मैं भी आपकी बहन बेटी के बराबर ही हूं। एक स्टेज पर नाचने से ऐसा नहीं है कि मैं अलग हो गई। मैं भी आप जैसी ही हूं। ..और अगर किसी की हिम्मत हो तो स्टेज पर आकर डांस कर दिखाए। अब की बार मत मारना भाई..मत मारना। ये पत्थर खा-खा कर ही मैं बड़ी हुई हूं। रोना आता है जब आप लोग पत्थर मारते हो। यहां आकर जरा दो ठुमके लगाके देख तब पता चलेगा।’ सपना इसके बाद निवेदन भी करती हैं- ‘ऐसा नहीं करते, इतना अच्छा प्रोग्राम चल रहा है। एक की वजह से पूरा प्रोग्राम खराब हो जाएगा। क्या मिल जाएगा आप लोगों को?’ यहां देखें वीडियो:-

बता दें, इन दिनों सपना चौधरी पॉलिटिशियंस के साथ भी काफी घूमती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में सपना चौधरी को बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ एक रैली में देखा गया। सपना चौधरी मनोज तिवारी के साथ एक वीडियो बनाती देखी गईं। वीडियो में सपना चौधरी मनोज तिवारी को ‘बेस्ट ऑफ लक’ कहती नजर आ रही हैं। वहीं मनोज तिवारी भी सपना चौधरी के साथ स्माइल करते हुए वीडियो बनवा रहे हैं और विक्टरी साइन दिखा रहे हैं।

Sapna Choudhary, sapna choudhary with Manoj Tiwari, sapa choudhary In BJP Chunavi Rally, BJP politician Manoj Tiwari, Manoj Tiwaro showing victory sign, Manoj Tiwari and Sapna Choudhary video goes viral on social media, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news
मनोज तिवारी संग सपना चौधरी

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)