अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों सूरज नांबियार के साथ अपनी शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। मौनी और सूरज 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने मलयाली और बंगाली परंपराओं से शादी की है। वहीं उनकी शादी का सेलिब्रेशन अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच उनके संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मौनी और सूरज की संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। नागिन अभिनेत्री के करीबी दोस्त अर्जुन बिजलानी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वीडियोज पोस्ट किए हैं। इन वीडियोज में देख सकते हैं कि अर्जुन, मौनी के दूसरे दोस्त राहुल शेट्टी, प्रतीक उटेकर और मनमीत के साथ मीट ब्रदर्स के कल हो ना हो के सॉन्ग ‘माही वे’ पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नई दुल्हन मौनी ने भी उनके साथ जमकर डांस किया।
इसी बीच एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय और सूरज फिल्म ‘मारी 2’ के सॉन्ग ‘राउडी बेबी’ पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मौनी कैलाश खेर के ‘तेरी दीवानी’ पर भी डांस करती हुई दिखाई दी। दोनों का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स भी इस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस सेरेमनी के दौरान मौनी कोरियोग्राफर और अपने दोस्त प्रतिक और राहुल को संगीत में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते भी नजर आईं। उन्होंने कहा ‘दोनों ने इस संगीत के लिए अपना काम करना छोड़ दिया था। एक समय मैं ऐसा था कि मुझे ऐसा कुछ भी नहीं होगा। क्योंकि हर कोई शहर से बाहर है, या अलग-अलग देशों में है।
उन्होंने आगे कहा ‘लेकिन उन दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि सब अच्छा होगा और सभी इसमें शामिल होंगे। मेरे दोस्तों के साथ तालमेल बिठाने से लेकर गानों तक, इन दोनों ने सब किया है’।
बाद में, मौनी रॉय ने अपनी मलयाली शादी से कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा था ‘मैंने उसे आखिरकार पाया, हाथ में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हम शादीशुदा हैं, आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है सूरज और मौनी’।