14 जुलाई 2023 यानी आज दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर चंद्रयान 3 लॉन्च किया गया। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M4 रॉकेट के माध्यम से स्पेस भेजा गया। इस बड़े मौके पर डेली सोप की एक एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका भी सिर चकरा जाएगा। दरअसल टीवी एक्ट्रेस स्कूटर पर सवार होकर चांद पर जा रही हैं।
स्कूटर लेकर चांद पर पहुंची एक्ट्रेस
ये वीडियो टीवी सीरियल ‘इश्क़ की दास्तान नागमणि’ का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस छत पर जाती हैं और वह एक स्कूटर मौजूद होता है। एक्ट्रेस स्कूटर के पास पहुंचते ही कहती है,”हम आ रहे हैं देव।” इसके बाद एक्ट्रेस जय भोलेनाथ कहकर स्कूटर पर चढ़ती हैं और चांद पर जाने के लिए निकल जाती है। ये सब यहीं नहीं रुकता, वह चांद पर पहुंच भी जाती है और वहां एक शख्स के साथ बैठी बच्ची भी घबरा जाती है।
इंस्टाग्राम पर aclearrecord नाम के हैंडल से इस वीडियो को साझा किया गया है। वीडियो के साथ लिखा है,”अंतरिक्ष यात्री भी ये वीडियो देखने के बाद कोने में बैठकर रो रहे होंगे।” इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
लोगों की प्रतिक्रिया
माज नाम के यूजर ने लिखा,”कोई इस तरह के इंडियन सीरियल बनने से रोक लोग यार।” मयंक राज राय ने लिखा,”चांद भी सोच रहा होगा कि सारा मजाक मेरे साथ ही क्यों हो रहा है?” एक यूजर ने लिखा,”वैज्ञानिकों ने अपनी नौकरी छोड़ दी होगी।” पुक्की ऑफिशियल से कमेंट किया गया कि ये एक्टर्स ऐसे रोल कर कैसे लेते हैं।
अरिबा नाम की यूजर ने लिखा,”पहली महिला जो स्कूटर से चांद पर गई। गिनीज बुक मे इनका नाम रिकॉर्ड होगा।” एक यूजर ने लिखा,”भोलेनाथ भी सोच रहे होंगे कि इतनी शक्तियां मैंने इसे कब दी?” एक यूजर ने लिखा,”यार कोई तो इसे रोक लो।”