आमिर खान की बेटी ईरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह डिप्रेशन को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। वह वीडियो में बताती हैं कि वह डिप्रेशन की स्थिती से गुजर चुकी हैं। आमिर खान की बेटी बताती हैं कि वह अपने कजिन की शादी में भी शामिल हुई थीं, वह ऊपर से खुश थीं लेकिन अंदर से खुश नहीं थीं। दरअसल, इरा खान हाल ही में अलीबाग में अपने चचेरे भाई ज़ैन की शादी में शरीक होने पहुंची थीं। इससे जुड़ी उन्होंने ये बात शेयर की।
वीडियो में ईरा कहती हैं-“मैं काम करती और फिर घर आती फिर काम करती और घर आती यही करती। और घर आकर रोती। फिर उसी काम को करने की जल्दी में रहती। ईरा ने अपने वीडियो में बताया कि वह इस बीच अपने कजिन की शादी में शामिल हुईं। जब वह शादी की तस्वीरों में मुस्कुरा रही थीं, तो वह वो नहीं थी जो वह महसूस कर रही थीं, वो सिर्फ और सिर्फ फोटोज के लिए स्माइल कर रही थीं।
उन्होंने बताया- ‘मैं उनकी शादी के लिए बहुत खुश हो सकती थी। लेकिन मैं अंदर से अच्छा मेहसूस नहीं कर रही थी। इस बात से मैं भली भांति परिचित थी कि मैं खुश नहीं हूं।
आमिर खान की बेटी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- यह एक खुशहाल, सकारात्मक वीडियो नहीं है। यह एक दुखी, नकारात्मक वीडियो भी नहीं है। लेकिन मैं हूं .. जो भी है। और यदि आप कुछ ऐसे हैं, तो यह देखना सबसे अच्छी बात हो सकती है या नहीं भी। आप ही अपने लिए फैसला करें। और स्पष्ट रूप से मैं कहूंगी- अगली बार और अधिक सचेत रहें।
View this post on Instagram
बता दें, ईरा खान अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रही हैं। ऐसे में उनकी भी छोटी सी उम्र में बड़ी फैन फॉलोइंग है। ईरा का ड्रेसिंग स्टाइल उनके फैंस में काफी पॉपुलर है। कई लोग तो अंदाजे लगाते दिखते हैं कि ईरा भी जल्द ही अपने पापा आमिर की तरह सिल्वर स्क्रीन पर छा जाएंगी। हालांकि ईरा को फिल्म मेकिंग में इंट्रस्ट है। अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी वह वीडियो मेकिंग प्रोजेक्ट्स में काम करती रहती हैं।